दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनो से उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को सोमवार को काफी राहत मिली। यहां पर रविवार रात से हो रही बारिश के कारण पारा भी गिर गया है। हालांकि बारिश के कारण लोगों काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया, जिसके कारण यातायात में दिक्कत हुईं। वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
बात देश के अन्य हिस्सों के मौसम की करें, तो मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में 21 जुलाई यानी बुधवार तक और देश के पश्चिमी समुद्र तटीय इलाकों में 23 जुलाई यानी शुक्रवार तक जमकर बरसात होने के आसार हैं। वहीं 21 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और इनसे लगते उत्तर-पश्चिम भारत यानी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें कि दिल्ली और चंडीगढ़ में आज से मध्यम स्तर से भारी बारिश होती रहेगी। वहीं पश्चिम और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी समुद्र तट और उससे लगे इलाकों में अगले पांच-छह दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने होने के आसार हैं। वहीं कोंकण क्षेत्र, गोवा, कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी अंदरूनी इलाकों में सोमवार को बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 22 जुलाई के बाद पूर्वी और उससे लगे मध्य भारत के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…