दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनो से उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को सोमवार को काफी राहत मिली। यहां पर रविवार रात से हो रही बारिश के कारण पारा भी गिर गया है। हालांकि बारिश के कारण लोगों काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया, जिसके कारण यातायात में दिक्कत हुईं। वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
बात देश के अन्य हिस्सों के मौसम की करें, तो मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में 21 जुलाई यानी बुधवार तक और देश के पश्चिमी समुद्र तटीय इलाकों में 23 जुलाई यानी शुक्रवार तक जमकर बरसात होने के आसार हैं। वहीं 21 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और इनसे लगते उत्तर-पश्चिम भारत यानी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें कि दिल्ली और चंडीगढ़ में आज से मध्यम स्तर से भारी बारिश होती रहेगी। वहीं पश्चिम और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी समुद्र तट और उससे लगे इलाकों में अगले पांच-छह दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने होने के आसार हैं। वहीं कोंकण क्षेत्र, गोवा, कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी अंदरूनी इलाकों में सोमवार को बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 22 जुलाई के बाद पूर्वी और उससे लगे मध्य भारत के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…