‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की अगली कड़ी कभी भी लाजवाब

0
185

मुंबई.
निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं। यह बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इसके जरिए सितारों ने जिंदगी में मौज-मस्ती और जीने के असली फंडे को सबके सामने लाने का प्रयास किया था। काफी समय से फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है। अब फिल्म में काम कर चुके अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस पर बात की है।

ऋतिक ने कहा, “फिल्म का सीक्वल बनने की काफी संभावना है। इसे बेशक बनाया जा सकता है। चाहे फिर इसमें पांच साल लगे या 15 साल।” उन्होंने कहा, “अगर ऐसा होता है तो वास्तव में बहुत अच्छा होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जोया इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगी। वह सिर्फ इसलिए सीक्वल नहीं बनाएंगी कि दर्शक ऐसा चाहते हैं। उन्हें इसके लिए एक ऐसा आइडिया चाहिए तो उन्हें इसकी कहानी लिखने पर मजबूर कर दे।”

ऋतिक ने कहा, “यह फिल्म जिंदगी और दोस्तों के बारे में है, जिसे दोबारा बेहद रोचक तरीके से बनाया जा सकता है। उनके सफर को फिर से देखना बेहद दिलचस्प होगा।” ऋतिक ने यह भी बताया कि इस फिल्म में पहले उन्हें कबीर का किरदार मिला था, जिसे अभय देओल ने निभाया था। उन्होंने कहा, “जोया चाहती थीं कि मैं कबीर बनूं, लेकिन मैं कबीर से ज्यादा अर्जुन के किरदार से प्रभावित था। लिहाजा मैंने कबीर की भूमिका नहीं निभाई।जब मैंने यह फिल्म साइन की तो मेरे पिता के दोस्तों को लगा कि मैं गलती कर रहा हूं। दरअसल, उस वक्त अपने स्टार स्टेटस को बनाए रखना जरूरी होता था।”

ऋतिक ने कहा, “फिल्म में मेरे साथ दो और अभिनेता थे। यह सोलो लीड हीरो वाली फिल्म नहीं थी, लेकिन मैं फिल्म की कहानी का कायल था। मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था। मैंने सोचा स्टेटस गया भाड़ में। मैं कभी फुटेज का भूखा नहीं रहा।”

इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन ने अहम भूमिका निभाई थी। 15 जुलाई, 2011 को यह फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में कई ऐसे दृश्य थे, जो पल भर में हंसने और रोने पर मजबूर कर देते हैं। इसमें हर कलाकार का अभिनय बेमिसाल था। जिंदगी में दोस्तों की जगह, उनकी अहमियत और उनकी जरूरत को जोया ने बखूबी पर्दे पर उतारा। फिल्म की कहानी साधारण होने के साथ-साथ रोमांचक भी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here