Subscribe for notification
ट्रेंड्स

येदियुरप्पा को कुबूल नहीं है बंगाल के राज्यपाल का पद, 26 जुलाई के बाद दे सकते हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

दिल्लीः कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की सियासी पारी एक बार फिर समाप्त होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युदियुरप्पा 26 जुलाई के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। आपको बता दें कि युदियुरप्पा 16 जुलाई को दिल्ली पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की अचानक हुई इस मुलाकात ने येदियुरप्पा के इस्तीफे की अटकलों को हवा दे दी।

येदियुरप्पा ने मोदी से मुलाकात करने के अगले दिन यानी 17 जुलाई को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा ने खुद ही इस्तीफे की पेशकश की है, लेकिन इसके साथ एक शिकायत भी की है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के नेताओं ने येदियुरप्पा को फिलहाल थोड़े समय और सीएम पद पर बने रहने का भरोसा दिया है, लेकिन येदि अपनी खुशी ज्यादा दिन बरकरार नहीं रख पाएंगे।

अमित शाह और नड्डा से मिलने के बाद येदियुरप्पा के स्वर बदल गए और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, “’अभी इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। शुक्रवार को मैंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की।“ वहीं सूत्रों का कहना है कि येदियुरप्पा का पिच से हटना तय है। उन्हें हाईकमान ने भरोसा दिया है कि वह 26 जुलाई को अपने दो साल के शासन का जश्न मना सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने येदियुरप्पा को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री मोदी से स्पष्ट तौर पर कहा दिया है कि आप चाहें तो इस्तीफा ले लें, लेकिन मुझे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पद पद स्वीकार्य नहीं है। दरअसल, येदियुरप्पा कर्नाटक की राजनीति से तब तक रिटायरमेंट नहीं चाहते, जब तक वह अपने बेटे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित न करवा लें।

अब आपको बताते हैं कि येदिरप्पा इस्तीफा देंगे, तो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की रेस में सबसे पहला नाम हुबली धारवाड़ पश्चिम सीट से विधायक अरविंद बेल्लाड का है। वहीं दूसरा नाम कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार का है। मौजूदा समय में शेट्टार हुबली ग्रामीण सीट से विधायक हैं। इस रेस में तीसरा नाम बिलगी विधानसभा सीट से विधायक एवं कर्नाटक सरकार में खनन और भूविज्ञान मंत्री मुर्गेश निरानी का है, तो चौथा नाम बसवराज बोम्मई का है। बोम्मई तेजतर्रार लिंगायत नेता हैं और मौजूदा समय में सूबे के गृहमंत्री हैं।

admin

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

1 day ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

1 day ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

4 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

4 days ago