चंडीगढ़ः करीब दो महीने तक चली सियासी घमासान के बाद रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के मुखिया बनने में कामयाब हो गए। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।
सिद्धू के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। पार्टी ने कुलजीत नागरा, पवन गोयल, सुखविंदर सिंह डैनी और संगत सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ सिद्धू के विवाद के बीच पार्टी आलाकमान ने सुलह का चार सूत्रीय फॉर्मूला तैयार किया था। इसी के तहत पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये नियुक्तियां की गई हैं।
अब कांग्रेस सामने सबसे बड़ा पेंच कैप्टन की उस शर्त की है, जो उन्होंने कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के सामने रखी थी। कैप्टन का कहना है कि वह सिद्धू से तभी मिलेंगे, जब सिद्धू अपने पहले दिए गए बयानों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे।
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन सरकार पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से लेकर रेत माफिया और बिजली संकट से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसी से कैप्टन नाराज हैं। कैप्टन ने पार्टी आलाकमान के प्रतिनिधि बनकर पहुंचे रावत से स्पष्ट तौर पर कहा था कि सिद्धू ने जिस तरह सार्वजनिक आरोप लगाए, उसी तरह उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगनी होगी। इसके बाद ही वह (कैप्टन अमरिंदर) सिद्धू से मिलेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…