दिल्लीः कांग्रेस ने मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। इसके लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के संसदीय ग्रुपों में बदलाव किया है। विशेष बात यह है कि इस ग्रुप में जी-23 समूह में शामिल नेताओं को जगह दी गई है। आपको बता दें कि पिछले साल कांग्रेस लीडरशिप को लेकर चिट्ठी पार्टी के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी, जिन्हें जी-23 कहा जाता है।
जी-23 में शामिल नेताओं में से मनीष तिवारी और शशि थरूर को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी को ही लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाया गया है।
ऐसी चर्चाएं थीं कि पार्टी अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में पार्टी के नेता पद से हटा सकती है, क्योंकि कांग्रेस मानूसन सेशन में तृणमूल के साथ सदन में बेहतर तालमेल चाहती है।
आइए एक नजर डालते हैं लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के संसदीय समूहों परः-
बताया जा रहा है कि सोनिया ने संसदीय दलों को निर्देश दिया है कि मानसून सेशन के दौरान सभी रोजाना मुलाकात करेंगे। कोई भी सदस्य संसदीय मसला उठ रहा है तो सेशन के बीच में भी मुलाकात करनी होगी। इन दलों की जॉइंट मीटिंग भी होगी और इसका जिम्मा मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपा गया है।
कांग्रेस देश में धीमी रफ्तार से चल रहे वैक्सीनेशन, कोरोना की लहर, स्वास्थ्य सुविधाएं और राफेल डील के मुद्दे पर को मानसून सेशन के दौरान जोरशोर से उठाएगी और सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। आपको बता दें कि राफेल का मुद्दा 2019 में मोदी की दूसरी जीत के बाद से ठंडा पड़ा है, लेकिन फ्रांस की अदालत ने जब इस डील की जांच के आदेश दिए, उसके बाद राहुल और दूसरे नेता इस मुद्दे पर मोदी सरकार और बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…