मुंबईः देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर लगातार हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन की दो घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 12 लोगों की मौत चेंबूर इलाके में हुई, जबकि तीन की मौत विक्रोली में हुई। वहीं 16 लोगों को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में पांच मकान गिरे हैं, जिनमें से दो मकानों से मलबा निकाला गया है तथा तीन मकानों से मलबा निकाला जाना अभी बाकी है।
एनडीआरएफ (NDRF) यानी राष्ट्रीय आपदा प्रक्रिया बल के निरीक्षक राहुल रघुवंश ने बताया कि हमने मलबे (चेंबूर में) से दो शव बरामद किए हैं। वहीं एनडीआरएफकर्मियों के आने से पहले स्थानीय लोगों ने 10 शव बरामद किए। कम से कम सात और लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार के मुताबिक विक्रोली में मलबे में 5-6 और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यह हादसा शनिवार रात 12:30 बजे हुआ। एक ही इलाके में दो जगहों पर भूस्खलन हुआ। आपको बता दें कि मुंबई में गुरुवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बोरीवली, कांदिवली, चेंबूर में समेत कई निचले इलाकों में सड़कों पर पानी जमा गया है। वहीं सायन रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया है। बीएमसी (BMC) यानी बृहन्मुंबई नगर निगम ने बसों के रूट बदल दिए हैं। रेल यातायात भी प्रभावित हुई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…