UGC Academic Calendar: कॉलेजों में एक अगस्त 2021 से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं नया अकादमिक सत्र एक अक्टूर 2021 से शुरू होगा। यूसीजी (UGC) यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 2021-22 सेशन के लिए अकादमिक कैलेंडर और परीक्षओं के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, जिसमें सभी विश्वविद्यालयों को 31 अगस्त 2021 से पहले फाइनल ईयर और सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने को कहा गया है।
यूजीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक 2021 में अंडर ग्रेजुएट्स के दाखिल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा गया है, जिसके तहत दाखिले की प्रक्रिया CBSE, ICSE और राज्य बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद, यानी 01 अगस्त 2021 से शुरू होगी। वहीं नया अकादमिक सेशन 01 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा।
यूजीसी ने सभी विश्विद्यालयों को दाखिले की प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 तक खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं खाली सीटें भरने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। किन्हीं वजहों से 12वीं के किसी बोर्ड का रिजल्ट देरी से आता है तो नया सेशन 18 अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है। अब आइए आपको समझाते हैं यूजीसी की पूरी गाइडलाइनः-
आपको बता दें कि कुछ राज्यों के स्टेट बोर्ड पहले ही 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर चुके हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश और बिहार जैसे राज्य शामिल हैं, जबकि कई राज्यों में प्रोसेस जारी है। उम्मीद की जा रही है कि 31 जुलाई से पहले है ज्यादातर स्टेट बोर्ड 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर देंगे। वहीं यूजीसी ने उम्मीद जताई है कि CBSE और ICSE बोर्ड भी तय समय तक रिजल्ट जारी कर देंगे।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…