नए स्मार्टफोन के साथ वीवो तहलका मचाने तैयार

0
491

नई दिल्ली.
Vivo V21 Pro और Vivo Y72 5G स्मार्टफोन को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। वीवो वाई21 प्रो स्मार्टफोन को भारत में जुलाई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जबकि वीवो वा72 5जी फोन को 15 जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है, जो कि ड्रीम ग्लो और ग्राफाइड ब्लैक कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। हाल ही में वीवो वाई72 5जी के लक पोस्टर में देखा गया था कि यह फोन 5जी सपोर्ट, 8 जीबी रैम के साथ 4 जीबी एक्सटेंडिड रैम के साथ दस्तक देगा। वहीं, फोन में फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा।

इसकी भारतीय कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। वीवो वाई21 प्रो स्मार्टफोन जैसे कि नाम से ही समझ आता है कि यह मौजूदा Vivo V21 का अपग्रेड वर्ज़न होगा, जिसे भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, दूसरी ओर वीवो वाई72 5जी स्मार्टफोन मार्च महीने में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। वीवो वाई21 प्रो को लेकर माना जा रहा है कि इसकी कीमत 33,000 रुपये के अंदर और वीवो वाई72 5जी की कीमत 23,000 रुपये के अंदर होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V21 Pro स्मार्टफोन की कीमत 32,990 रुपये हो सकती है जो कि फोन के बेस मॉडल की कीमत होगी। याद दिला दें वनीला Vivo V21 5G फोन को भारत में 29,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत थी।

वीवो वाई72 5जी स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपये है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। इस फोन को थाईलैंड में THB 9,999 (लगभग 23,300) रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

दिलचस्प बात यह है कि थाईलैंड में लॉन्च हुए वीवो वाई72 5जी फोन का डिज़ाइन भारत में लीक हुए पोस्टर से अलग है। हालांकि, कलर ऑप्शन थाईलैंड मॉडल की तरह ही है। थाईलैंड मॉडल में वर्टिकली ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जबकि भारतीय वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में देखा जा सकता है। इसके अलावा, थाईलैंड मॉडल में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट फीचर नहीं किया गया था, लेकिन भारतीय वेरिएंट के लीक पोस्टर में इसका उल्लेख किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here