मुंबईः देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में गुरुवार देर रात से बारिश हो रही है, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के निचले इलाकों वडाला, सायन और गांधी मार्केट की सड़कों पर पानी जमा गया है। बीएमसी (BMC) यानी बृहन्मुंबई नगर निगम ने भारी बारिश के कारण बसों के रूट में भी बदलाव किया है। साथ ही हार्बर लाइन पर चलने वाली लोकल ट्रेन सर्विस भी प्रभावित हुई हैं।

उधर, मुंबई हवाई अड्डा के रनवे पर भी पानी भर गया है। हालांकि अभी उड़ानों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है। मौसम विभाग ने मुंबई के अलावा ठाणे और रायगढ़ के लिए भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं, मध्य रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि भारी बारिश और जलभराव के चलते कुर्ला-विद्याविहार के पास ट्रेनें 20-25 मिनट की देरी से चल रही हैं। स्लो लाइन ट्रैफिक कुर्ला-विद्याविहार को फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया गया है। हार्बर लाइन पर भी ट्रेनें 20-25 मिनट की देरी से चल रही हैं। वहीं ट्रांस-हार्बर लाइन ट्रैफिक में कोई दिक्कत नहीं है।

आपको बता दें कि मुंबई में 01 जून से अब तक कुल 1291.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जो  सामान्य से करीब 48 प्रतिशत अधिक है।  पिछले एक हफ्ते में ही मुंबई में लगभग 302 मिमी बारिश हुई है,  जो सामान्य से 77फीसदी  ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here