दिल्लीः इस साल दीपावली पर डबल धमाल होगा। पांच साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। आपको बता दें कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 19 मार्च 2016 को हुआ था। उस समय भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पराजित किया था।
इस सालटी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है। 25 अक्टूबर के बाद सुपर-12 मुकाबले खेले जा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान का ग्रुप मैच भी 4 नवंबर के आसपास खेला जा सकता है और दिवाली चार नवंबर को है। यानी दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैचों का रोमांच देखने की चाह रखने वालों का मजा डबल होने वाला है। हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम पांच बार भिड़ चुकी हैं और सभी मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है। अब बात ओवरऑल टी-20 मुकाबलों की करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक आठ मैच खेले गए हैं, जिनमें से इंडिया ने सात मुकाबले जीत है, जबकि पाकिस्तान ने एक मैच विजयी हासिल की है। वहीं एक मैच टाई के बाद भारत ने बॉल आउट में जीता था।
आपतो बता दें कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं, लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन और फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद से दोनों देशों के बीच यह संबंध और खराब हो गए हैं।