आ गया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

0
182

नई दिल्ली.
सुपरबाइक के लिए प्रसिद्ध कंपनी Ducati इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बनाती है। इनके लिए Ducati ने M.T. Distribution के साथ साझेदारी की है। अब, दोनों कंपनियों ने मिलकर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसका नाम PRO-I EVO है। नया ई-स्कूटर दिखने में Xiaomi के M365 इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह लगता है। यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। इसमें 350W की मोटर डाली गई है और अच्छी रेंज के लिए यह 280Wh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है।

PRO-I EVO का डिज़ाइन Xiaomi के M365 ई-स्कूटर से काफी मेल खाता है। हालांकि पावर के मामले में दोनों में अंतर जरूर है। कंपनी ने इसमें 350W हब मोटर का इस्तेमाल किया है, जो इसे 25 Kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। इसमें 280Wh क्षमता का बैटरी पैक शामिल है। हालांकि कंपनी ने इसकी रेंज को लेकर कोई शब्द नहीं कहा है।

एक खास ऐप भी डिज़ाइन कराया गया है, जिसमें एक से ज्यादा Ducati इलेक्ट्रिक व्हीकल को रजिस्टर किया जा सकता है। ऐप को Google Play और App Store पर उपलब्ध कराया गया है। इसके जरिए यूज़र अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस और फीचर्स को कंट्रोल कर सकता है। इसमें स्कूटर का बैटरी चार्ज लेवल भी देखा जा सकता है और साथ ही यूज़र यह भी पता कर सकता है कि बची हुई बैटरी के साथ उसका स्कूटर कितनी दूरी तय कर सकता है। यह लाइट और कॉम्पेक्ट स्कूटर है, जिसे फोल्ड किया जा सकता है। इसमें एडवांस लॉकिंग सिस्टम आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here