Subscribe for notification
ट्रेंड्स

राजद्रोह के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, पूछा क्यों नहीं खत्म करने अंग्रेजों के जमाने का कानून,जान ने क्या है सेडिशन लॉ और सजा का प्रावधान

दिल्लीः आजादी के 75 साल बाद भी देश में इस कानून की क्या जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए यह सवाल सेडिशन लॉ यानी राजद्रोह कानून को लेकर पूछा। कोर्ट ने कहा कि संस्थानों के संचालन के लिए ये कानून बहुत गंभीर खतरा है और यह अधिकारियों को कानून के गलत इस्तेमाल की बड़ी ताकत देता है। कोई जवाबदेही भी नहीं होती।

शीर्ष अदालत ने मैसूर के मेजर जनरल एसजी वोम्बटकेरे की याचिका पर सुनवाई करते हुए तल्ख टिप्पणियां की। वोम्बटकेरे ने अपनी याचिका में आईपीसी (IPC) यानी भारतीय दंड सहिता की धारा 124ए (देशद्रोह) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है और कहा है कि यह कानूनन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर अनुचित प्रतिबंध है।

सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि यह महात्मा गांधी तथा तिलक को चुप कराने के लिए अंग्रेजों की ओर से इस्तेमाल किया गया एक औपनिवेशिक कानून है। कोर्ट ने पूछा कि आजादी के 75 साल बाद भी क्‍या यह जरूरी है?  चीफ जस्टिस रमण ने कहा, “आप बढ़ई को आरी देते हैं, वह पूरे जंगल को काट देगा। इस कानून का प्रभाव इसी तरह है।“ उन्होंने कहा कि मेरी चिंता कानून के दुरुपयोग को लेकर है। क्रियान्वयन एजेंसियों की कोई जवाबदेही नहीं है। मैं इस पर गौर करूंगा। सरकार पहले ही कई बासी कानूनों को निकाल चुकी है, मुझे नहीं पता कि वह इस कानून को क्यों नहीं देख रही है।

वहीं सरकार की ओर से कोर्ट में पेश हुए अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि पूरे कानून को निकालने के बजाय इसके उपयोग पर पैरामीटर निर्धारित किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2019 में संसद में कहा था कि वह राजद्रोह कानून को खत्म नहीं करेगी। सरकार का कहना था कि राष्ट्र-विरोधी, अलगावादी और आतंकवादी तत्वों से प्रभावकारी ढंग से निपटने के लिए यह कानून की जरूरत है। 

अब आइए आपको बताते हैं कि राजद्रोह कानून क्या है?
आईपीसी की धारा 124ए में राजद्रोह को परिभाषित किया गया है। इसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति सरकार-विरोधी सामग्री लिखता या बोलता है या ऐसी सामग्री का समर्थन करता है या फिर राष्ट्रीय चिन्हों का अपमान करने के साथ संविधान को नीचा दिखाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए के तहत राजद्रोह का मामला दर्ज हो सकता है। इसके अलावा यदि कोई देश विरोधी संगठन के खिलाफ अनजाने में भी संबंध रखता है या किसी भी प्रकार से सहयोग करता है तो वह भी राजद्रोह के दायरे में आता है।

यह कानून कब बना था?
सेडिशन लॉ को ब्रिटिश सरकार ने बनाया था। इसे 1870 में लाया गया था। ब्रिटिश सरकार के प्रति डिसअफेक्शन रखने वालों के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया जाता था। राजद्रोह के मामले में दोषी पाया जाना वाला व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। इसके अतिरिक्त उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया जाता है। साथ ही जरूरत पड़ने पर उसे कोर्ट में उपस्थित होना पड़ता है।

क्या है सजा का प्रावधान?
सेडिशन लॉ एक जमानती अपराध है। इसके तहत दोषी पाए जाने पर आरोपी को तीन साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। इसके अतिरिक्त इसमें जुर्माने का भी प्रावधान है।

admin

Recent Posts

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

1 day ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

5 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

5 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

5 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

6 days ago