दुशांबेः विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक के दौरान पश्चिमी लद्दाख में एलएसी यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी विवाद को सुलझाने पर बात हुई।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आर्मी कमांडर्स की अगली बैठक में बचे हुए सभी मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और आपसी सहमति से ऐसे समाधान की तलाश करनी चाहिए, जो दोनों पक्षों का मंजूर हो। दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि कोई भी पक्ष ऐसा एकतरफा कदम नहीं उठाएगा, जिससे तनाव बढ़े।
आपको बता दें कि डॉ. जयशंकर एससीओ (SCO) यानी शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद और अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह की बैठकों में भाग लेने के लिए ताजिकिस्तान में हैं। डॉ. जयशंकर की वांग यी के साथ यह बैठक इन दोनों बैठकों से इतर हुई।
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि बैठक के दौरान डॉ. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद है कि पश्चिमी लद्दाख में एलएसी के साथ बाकी मुद्दों के जल्द समाधान कर लिया जाए। साथ ही द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए।
आपको बता दें कि भारत और चीने के बीच लद्दाख में गत वर्ष मई महीने से तनाव चल रहा है। इसी दौरान गलवान में भारत और चीनी सेना के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे तथा चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे, लेकिन चीन कभी भी अपने मारे गए सैनिकों की सही संख्या नहीं बताई।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…