दुशांबेः विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक के दौरान पश्चिमी लद्दाख में एलएसी यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी विवाद को सुलझाने पर बात हुई।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आर्मी कमांडर्स की अगली बैठक में बचे हुए सभी मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और आपसी सहमति से ऐसे समाधान की तलाश करनी चाहिए, जो दोनों पक्षों का मंजूर हो। दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि कोई भी पक्ष ऐसा एकतरफा कदम नहीं उठाएगा, जिससे तनाव बढ़े।
आपको बता दें कि डॉ. जयशंकर एससीओ (SCO) यानी शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद और अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह की बैठकों में भाग लेने के लिए ताजिकिस्तान में हैं। डॉ. जयशंकर की वांग यी के साथ यह बैठक इन दोनों बैठकों से इतर हुई।
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि बैठक के दौरान डॉ. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद है कि पश्चिमी लद्दाख में एलएसी के साथ बाकी मुद्दों के जल्द समाधान कर लिया जाए। साथ ही द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए।
आपको बता दें कि भारत और चीने के बीच लद्दाख में गत वर्ष मई महीने से तनाव चल रहा है। इसी दौरान गलवान में भारत और चीनी सेना के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे तथा चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे, लेकिन चीन कभी भी अपने मारे गए सैनिकों की सही संख्या नहीं बताई।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…