File Picture

दिल्लीः 19 जुलाई यानी सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले बुधवार को रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जबरदस्त  घमासान मचा और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई सांसद बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद गत वर्ष लद्दाख के डोकलाम में घटित हुई घटना पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन समिति के अध्यक्ष जुएल ओराम ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।

आपको बता दें कि हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि चीन डोकलाम के आसपास के इलाकों में खुद को मजबूत कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस चाहती थी कि डिफेंस कमेटी की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की जाए, लेकिन ओराम ने कांग्रेस नेताओं की बात को मानने से इनकार कर दिया।

राहुल पिछले साल दिसंबर में भी रक्षा समिति की बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। उस समय सीडीएस बिपिन रावत सैन्य बलों के यूनिफॉर्म की जानकारी दे रहे थे। राहुल ने रावत को टोकते हुए चीन का मुद्दा उठाया और सवाल किया कि लद्दाख में भारत की तैयारी क्या है? इस पर ओराम ने उन्हें टोक दिया थी। इससे नाराज होकर नाराज राहुल बैठकर छोड़कर चले गए थे।

बाद में राहुल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत की थी और कहा था कि हमें बैठक में बोलने नहीं दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here