दिल्लीः लंबे इंतेजार के बाद दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह बारिश की बौछारों ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। इन क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली। हालांकि इन क्षेत्रों में पिछले कई दिन से नमी भरी पूर्वी हवाएं चल रही थीं। मानसून में बदलाव हो चुका था लेकिन मेघराज बरस नहीं रहे थे, मंगलवार को यह कसर भी पूरी हो गई।
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून ने दिल्ली में प्रवेश कर लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 16 जुलाई तक बहुत ही हल्की बारिश की उम्मीद हैं। उसके बाद यहां पर बारिश में वृद्धि होने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में मौसम से जुड़े ताजा अपडेट्स देखिए।
दिल्ली और एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया, जिसके कारण लोगों को यातायात में परेशानियां हुईं। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिलीं।
दक्षिण दिल्ली और गुड़गांव में मंगलवार सुबह बारिश हुई। इसके कुछ देर बाद नोएडा और गाजियाबाद में भी रिमझिम बरसात होने लगी। मौसम विभाग ने बताया कि साउथ-वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली (जफरपुर, द्वारका, पालम, आयानगर, डेरामंडी) के अलावा एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर और बल्लभगढ़) में बूंदाबांदी होती रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाए रहने के आसार हैं। इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…