दिल्लीः लंबे इंतेजार के बाद दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह बारिश की बौछारों ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। इन क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली। हालांकि इन क्षेत्रों में पिछले कई दिन से नमी भरी पूर्वी हवाएं चल रही थीं। मानसून में बदलाव हो चुका था लेकिन मेघराज बरस नहीं रहे थे, मंगलवार को यह कसर भी पूरी हो गई।
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून ने दिल्ली में प्रवेश कर लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 16 जुलाई तक बहुत ही हल्की बारिश की उम्मीद हैं। उसके बाद यहां पर बारिश में वृद्धि होने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में मौसम से जुड़े ताजा अपडेट्स देखिए।
दिल्ली और एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया, जिसके कारण लोगों को यातायात में परेशानियां हुईं। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिलीं।
#WATCH Underpass waterlogged in Prahladpur area, after Delhi received heavy rainfall today morning pic.twitter.com/BuinooBKMh
— ANI (@ANI) July 13, 2021
दक्षिण दिल्ली और गुड़गांव में मंगलवार सुबह बारिश हुई। इसके कुछ देर बाद नोएडा और गाजियाबाद में भी रिमझिम बरसात होने लगी। मौसम विभाग ने बताया कि साउथ-वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली (जफरपुर, द्वारका, पालम, आयानगर, डेरामंडी) के अलावा एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर और बल्लभगढ़) में बूंदाबांदी होती रहेगी।
#WATCH Delhi witnesses heavy showers; visuals from Akbar Road pic.twitter.com/6JfL3aXgbP
— ANI (@ANI) July 13, 2021
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाए रहने के आसार हैं। इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है।