दिल्लीः केंद्र सरकार ने देश के हिल स्टेशनों और मार्केटों में बढ़ती भीड़ पर चिंता व्यक्त की है। केंद्रीय स्वास्था एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को लोगों की लापरवाही पर तंज कसा और कहा कि लोग कोरोना की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जब कोविड-19 की तीसरी लहर की बात करते हैं, तो शायद लोगों को लगता है कि हम मौसम का अपडेट दे रहे हैं। इसी वजह से कई जगहों पर देखने को मिल रहा है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल पालन नहीं कर रहे हैं। हिल स्टेशनों तथा बाजारों में भीड़भाड़ देखी जा रही है।
वहीं नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल रही है। ऐसे में हमें यह तय करना होगा कि तीसरी लहर का असर भारत पर न पड़े। उन्होंने कहा कि इस समय दुनियाभर में प्रतिदिन संक्रमण के 3.90 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि दूसरी लहर के दौरान हर रोज संक्रमण के 9 लाख केस सामने आ रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साफ कहा है कि तीसरी लहर कब आएगी, इस पर चर्चा करने की बजाए हमें इसकी निगरानी पर ध्यान देना चाहिए।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को हिल स्टेशनों तथा बाजारों में लोगों की बढ़ती भीड़ पर चिंता व्यक्त की और कहा कि हिल स्टेशनों तथा मार्केट्स में बिना मास्क और प्रोटोकॉल का पालन किए के बिना भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीना तानकर बोलते हैं कि तीसरी लहर आने से पहले एन्जॉय करना चाहते हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…