बगदादः इराक के दक्षिणी शहर नसीरिया में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के अल-हुसैन कोविड हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से दो स्वास्थ्यकर्मियों सहित 44 लोगों की मौत हो गई और 67 लोग जख्मी हुए हैं। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक आग कोविड वार्ड में एक ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट की वजह से लगी थी।
हादसे के बाद प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक बुलाई। इसमें नसीरिया हॉस्पिटल के सुरक्षा प्रबंधकों को सस्पेंड करने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया।
अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जलते हुए शवों को बाहर निकाला, जबकि कई मरीज धुएं के कारण खांस रहे थे। इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
A massive fire breaks out at a coronavirus hospital, killing at least 20 people in Nassiriya, Iraq pic.twitter.com/WIEYIGhbWo
— TRT World (@trtworld) July 12, 2021
आपको बता दें कि गत अप्रैल महीने में राजधानी बगदाद स्थिति कोविड अस्पताल में भी आग लग गई थी, जिसके कारण 82 लोगों री मौक हुई थी तथा110 लोग घायल हो गए थे। यहां इस माहामारी से अब तक 14.38 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 17,592 लोगों की मौत हुई है।