काठमांडूः नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने मंगलवार को नेपाल के नए प्रधानमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देउबा को आज शाम देउबा को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही 75 वर्षीय देउबा पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने।

आपको बता दें कि नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने सोमवार को अपने आदेश में कहा था कि देउबा को संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाना चाहिए। कोर्ट के आदेश के मुताबिक राष्ट्रपति भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रधानमंत्री ओली के 21 मई के संसद की प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया था और देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था। प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा था कि प्रधानमंत्री के पद पर ओली का दावा असंवैधानिक है। राष्ट्रपति भंडारी के निजी सचिव बहेश राज अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप, राष्ट्रपति भंडारी ने देउबा को प्रधानमंत्री नामित किया है।

देउबा इससे पहले चार बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह पहली बार सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक प्रधानमंत्री रह हैं। संवैधानिक प्रावधान के तहत देउबा को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here