नई दिल्ली.
कभी- कभी ऐसा होता है कि हमारा फोन रिसेट या व्हाट्सएप अनइंस्टॉल या डिलीट हो जाता है या फिर हम अपने किसी दोस्त के साथ लड़ाई हो जाने के बाद चैट या जरूरी इन्फॉर्मेशन डिलीट कर देते हैं। जब हमें जरूरत पड़ती है तो हम परेशान हो जाते हैं कि कैसे ये संदेश को रिकवर (वापस) करें क्योंकि एक बार अगर संदेश डिलीट हो जाते हैं, तो उन्हें रिकवर करना काफी मुश्किल हो जाता है। तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप डिलीट हुए संदेश को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।
वाट्सएप पर अगर आपकी जरूरी इंफॉर्मेशन डिलीट हो गई है तो आप उसे दो तरीकों से वापस पा सकते हैं यानी रिकवर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह दो ऑप्शन क्या हैं…
1- गूगल ड्राइव : गूगल ड्राइव एक तरह का ऐप है जो लगभग आपको हर मोबाइल फोन में मिल ही जाएगा। यह ड्राइव लोगों को ऑनलाइन फाइल सेव करने की सुविधा देती है। इस ड्राइव में आपके डॉक्यूमेंट्स, फोटो और अन्य डाटा ऑनलाइन ऑटो सेव रहता है। अपने वाट्सएप मैसेज को वापस पाने के लिए आपको अपना वाट्सएप अनइंस्टॉल करना होगा। अनइंस्टॉल करने के बाद फिर से इंस्टॉल करना होगा, क्योंकि ऐसा करने से आपकी चैट वापस आ जाएगी। साथ ही, जब आप प्ले- स्टोर से वाट्सएप इंस्टॉल करें, तो उस दौरान
2.लोकल फाइल : लोकल फाइल या बैकअप फाइल का ऑप्शन लगभग सभी के फोन में होता है। जहां से आप डिलीट की गई तमाम चीजों को आसानी से रिकवर कर सकते हैं, क्योंकि इस फाइल में हमारे फोन में मौजूद सभी डॉक्यूमेंट की लोकल फाइल यानी कॉपी फाइल मौजूद होती है, जहां से हम डिलीट फाइल को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। अगर आपको वाट्सएप संदेश रिकवर करना है, तो डिलीट चैट की लोकल फाइल आपके फोन में वाट्सएप फोल्डर में ही होती है। यहां से आप आसानी से संदेश वापस पा सकते हैं। आपको प्ले- स्टोर से फोन में फाइल मैनेजर डाउनलोड करना होगा। फाइल मैनेजर डाउनलोड करने के बाद इसमें मेमोरी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज में सेव हुए वाट्सएप फोल्डर को ओपन करना होगा। फिर आपको वहां डेटाबेस का एक ऑप्शन दिखेगा। आप इसपर क्लिक करें और जब आप इसपर क्लिक करेंगे तो आपको msgstore नाम से एक फाइल दिखेगी। अब आप इस फाइल का नाम चेंज कर दें और अपना वाट्सएप अनइंस्टॉल कर दें। जब आप दोबारा इंस्टॉल करेंगे, तो रिस्टोर चैट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। फिर आपकी सारी डिलीट चैट वापस आ जाएगी।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…