नई दिल्ली.
कई महिलाओं को लगता है कि घर में थ्रेडिंग और अपर लिप्स बनाना आसान नहीं है, लेकिन थोड़ी प्रैक्टिस के साथ ऐसा भी किया जा सकता है। पर्सनल ग्रूमिंग में आइब्रो को शेप देना भी शामिल होता है और ये आप भी खुद घर पर कर सकती हैं। हम जिस तरह से स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन फॉलो करते हैं उसी तरह से खुद की ग्रूमिंग भी कर सकते हैं।
घर पर आइब्रो बनाने से पहले एक काम जरूर करें। गर्म पानी का इस्तेमाल अपनी आइब्रो पर करें। पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो। इसे आपनी आइब्रो पर कॉटन बॉल की मदद से लगाएं। इससे आपके आइब्रो के हेयर रूट्स थोड़े सॉफ्ट हो जाएंगे और बाल आसानी से निकल जाएंगे।
अगर आप खुद आइब्रो बना रही हैं तो उसके लिए सबसे पहले आइब्रो पेंसिल या फिर लिप लाइनर की मदद से आप अपने आइब्रो को आउटलाइन कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो इसकी गुंजाइश बहुत ज्यादा है कि आप गलत तरीके से आइब्रो बना लें। कोई एक बाल भी कम ज्यादा हो गया तो आइब्रो का शेप गलत दिखने लगता है।
प्रक्रिया कुछ इस तरह करें-
-पाउडर लगाकर आप प्लकर से बाल निकालने की कोशिश करें। ध्यान रहे कि बाल एक झटके में ही निकालें। आप गर्म पानी का इस्तेमाल जरूर करें।
– जब प्लकर से आइब्रो बनाती हैं तो ध्यान रखें कि बाल को इंस्टेंट निकालना है। इसे धीरे-धीरे करके निकालेंगी तो आपको दर्द होगा। एक झटके में निकालेंगी तो आपको बहुत कम दर्द होगा।
– सामने के बाल न निकालें। इसकी जगह अपने टेम्पल एरिया के पास वाले बालों को कैंची की मदद से काटें। इससे आइब्रो ज्यादा घनी और अच्छे शेप वाली दिखेगी।
– ये सब खत्म होने के बाद आप एक अच्छा ब्यूटी एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बालों की इन हेयर ग्रोथ नहीं होती है। साथ ही इन्फेक्शन का खतरा भी कम होता है। आप चाहें तो बाद में थोड़ी सी फिटकरी भी घिस सकती हैं अपनी आइब्रो में। ऐसा करने पर भी इन्फेक्शन का खतरा नहीं रहता है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…