Gold-Silver

दिल्लीः यदि आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए उचित है। पिछले दिन इन दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन आज सोना-चांदी फिर सस्ते हुए हैं।एमसीएक्स (MCX) वायदा बाजार में आज शाम 4:30 बजे सोना 203 रुपए कम होकर 47,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। अब बात सफारा बाजार की करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 92 रुपए सस्ता होकर 47,771 पर आ गया है।

वहीं एमसीएक्स वायदा बाजार में चांदी आज शाम 4:30 बजे 504 रुपए सस्ती होकर 68,793 पर रही। वहीं इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सराफा बाजार में भी चांदी 148 रुपए सस्ती होकर 67,641 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

वायदा बाजार के जानकारों के मुताबिक इस समय सोने में की कीमत में उतार-चढ़ाव की स्थिति है, लेकिन आने वाले दिनों में इसकी चमक बढ़ सकती है। ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए निवेशकों को इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।

इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने के चमक फीकी पड़ी है। सोना आज 1,799 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इससे पहले शुक्रवार को इसकी कीमत 1,810 डॉलर प्रति औंस था।

आपको बता दें कि गत वर्ष जब वैश्विक महामारी कोरोना चरम पर थी, तब सोने का भाव अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here