एक ऐसा स्मार्टफोन, जिसके साइड में मिलेंगे टच बटन

0
245

नई दिल्ली.
सैमसंग कंपनी अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन को नए फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। अटकलें है कि सैमसंग ग्लैक्सी Z Fold 3 स्मार्टफोन स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। यानी इस स्मार्टफोन में कैमरा सेंसर के लिए पंच होल कटआउट नहीं दिया जाएगा। नई जानकारी यह भी है कि इसमें फिजकल बटन नहीं दिए जाएंगे। साइड में बटन के बदले टच दिया जा सकता है।

दरअसल, सैमसंग ने Galaxy Fold स्मार्टफोन में फिजिकल बटन दिए थे। इन बटन को दबाने में लगे फोर्स के चलते स्मार्टफोन के हिंज डैमेज हो गए थे। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए संभवत: कंपनी ने Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन से फिजिकल बटन रिमूव करके टच बटन दिए हैं।

पेटेंट इमेज से पता चलता है कि सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन के दोनों फ्रेम में टच आधारित बटन दिए गए हैं। जब यह डिवाइस फोल्ड होता है तो दोनों ओर दिए टच बटन से यूजर्स वॉल्यूम बढ़ाना घटाना, फोन लॉक अनलॉक करने जैसे टास्क कर सकते हैं। फिजिकल बटन हटाकर सैमसंग ने यूजर्स को वर्चुअल बटन के जरिए ज्यादा एरिया और ज्यादा कम्फर्ट देने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here