लंदनः विश्व की नंबर वन महिला  टेनिस खिलाड़ी एवं पूर्व क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया एश्ले बार्टी ने विम्बलडन में महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। बार्टी ने आठवीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-3,6-7, 6-3 से हराकर पहली बार वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन पर कब्जा किया। एक घंटा, 56 मिनट तक चले मुकाबले में 25 साल की बार्टी विजेता बनीं। बार्टी पहले एक प्रोफेशनल क्रिकेटर भी रह चुकी हैं और महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और क्वींसलैंड फायर की ओर से खेल चुकी हैं।

इसके साथ ही 41 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने विम्बलडन में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है। इससे पहले 1980 में इवोनी गुलागोंग कावली ने यह खिताब जीता था। वहीं बार्टी ने दूसरी बार कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इससे पहले बार्टी 2019 में फ्रेंच ओपन में महिला सिंगल्स का खिताब जीत चुकी हैं।

जीत के बाद बार्टी ने कहा कि यह सचमुच अविश्वसनीय है  उन्होंने कहा,” कैरोलिना जबरदस्त प्रतिद्वद्वी है लेकिन तीसरा सेट शुरू होने पर मैंने खुद से कहा कि मुझे अपना खेल खेलना है।”

बार्टी ने पहला सेट आसानी से 6-3 से अपने नाम कर लिया था, लेकिन, प्लिसकोवा ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और इसे टाईब्रेकर में पहंचा दिया। चेक खिलाड़ी ने यह टाईब्रेकर 7-4 से जीत कर मैच को 1-1 सेट की बराबरी पर ला दिया।  तीसरे सेट में बार्टी ने अपनी लय फिर हासिल कर ली और इसे पहले सेट की तरह 6-3 से जीतकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here