Subscribe for notification
ट्रेंड्स

देश के गद्दारः आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सैयद सलाउद्दीन के दो बेटों सहित 11 कर्मचारी बर्खास्त

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर ने प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाऊ करते हुए आतंकवादियों के मददगार 11 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में चार अनंतनाग के, तीन बडगाम के तथा एक-एक क्रमशः बारामूला, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा के हैं। इनमें चार शिक्षा विभाग के, दो पुलिस कॉन्स्टेबल, तथा एकःएक क्रमशः कृषि, कौशल विकास, बिजली, एसकेआईएमएस (SKIMS) और स्वास्थ्य विभाग के हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ये लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए थे। ये लोग आतंकवादियों को गुप्त सूचनाएं मुहैया कराने के साथ ही असद तथा फंड मुहैया करा रहे थे।

बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में आतंकवादियों में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के संस्थापक सैयद सलाउद्दीन के दो बेटे भी शामिल हैं। आपको बता दें कि सैयद सलाउद्दीन कश्मीर का रहने वाला है, लेकिन मौजूदा समय में वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है और वहीं से आंतकवादी गतिविधियां संचालित कर रहा है। वह यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का भी हेड है, जिसे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा ने मिलकर तैयार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश प्रशासन से जुड़े मामलों की जांच के लिए गठित समिति ने इन सभी को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी। सूत्रों ने बताया कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद अहमद शकील और शाहिद यूसुफ टेरर फंडिंग में शामिल थे और एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी  दोनों पर नजर रख रही थी। ये दोनों हिजबुल मुजाहिदीन के लिए हवाला के जरिए रकम जुटाने और ट्रांसफर करने में शामिल पाए गए।

आपको बता दें कि 45 वर्षीय शाहिद यूसुफ को एनआईए ने 2017 में गिरफ्तार किया था।पकड़े जाने के समय वह कृषि विभाग में काम करता था। एनआईए ने कहा था कि शाहिद फरार आरोपी एजाज अहमद भट से इंटरनेशनल वायर मनी ट्रांसफर के जरिए फंड हासिल करता था।

वहीं सलाउद्दीन के दूसरे बेटे सैयद शकील यूसुफ को एनआईए,सीआईपीएफ तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 2018 में गिरफ्तार किया था। पकड़े जीने के समय वह वह श्रीनगर के एक सरकारी अस्पताल में लैब टैक्नीशियन था। उस पर 2011 के टेरर फंडिंग मामले में अपने पिता से पैसे लेने का आरोप है। एनआईए ने दावा किया था कि पैसे पाकिस्तान से ट्रांसफर किए गए थे और उसका उपयोग आतंकवाद वित्तपोषण में किया गया था।

प्रशासन के साथ सुरक्षाबलों ने भी शनिवार को आतंक पर चोट की। अनंतनाग के रानीपोरा में हुई मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया। IG विजय कुमार ने बताया कि ये सभी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को रानीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से एक आरिफ हाज़म जून 2019 में प्रादेशिक सेना के हवलदार मंजूर बेग की हत्या में शामिल था।

admin

Recent Posts

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

56 minutes ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

2 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

2 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

11 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

12 hours ago

कभी गैराज में गुजारी रात, तो कभी चॉल में रहे, चुराकर जैकी श्रॉफ के कपड़े पहने, पढ़िए अनिल कपूर के स्पॉटबॉय से एक्टर बनने की पूरी कहानी

मुंबई: अनिल कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने आज भी लोगों को अपना दीवाना बना कर रखा…

12 hours ago