Subscribe for notification
ट्रेंड्स

शिखर पर पहुंचकर फिसला सेंसेक्स, जानें कैसा रहा बाजार का रूख, कितनी आई गिरावट

मुंबईः बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 18.82 अंक यानी 0.04 प्रतिशत लुढ़कर  52,861.18 अंक पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान यह बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में लिवाली के दम पर लगभग करीब ढाई सौ अंक उछलकर 53,129.37 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा, लेकिन आखिरी समय में बाजार में बिकवाली हावी होने यह फिसल गया। 

वहीं एनएसई का निफ्टी भी 16.10 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 15,818.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी कारोबार के दौरान 15,914.20 अंक तक पहुंचा, जो इसका दूसरा उच्चतम स्तर है। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट से बाजार पर दबाव बना। वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा अन्य बैंकों एवं वित्तीय कंपनियों में तेजी रही।
छोटी कंपनियों में मुनाफावसूली से बीएसई का स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत लुढ़ककर 25,699.97 अंक पर आ गया,  जबकि मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 22,627.60 अंक पर बंद हुआ।

ऑटो, आईटी, टेक, ऊर्जा इंडस्ट्रियल्स और स्वास्थ्य समूहों की कंपनियों में बिकवाली की जोर रही। बैंकों तथा वित्तीय कंपनियों के साथ बिजली कंपनियों के शेयर भी चढ़ गये।  सेंसेक्स  की 30 में से 20 कंपनियों में गिरावट और शेष 10 में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 2.30 प्रतिशत और टीसीएस का 1.78 प्रतिशत गिर गया। मारुति सुजुकी में 1.13 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.11 फीसदी, सनफार्मा में 1.06 फीसदी, इंफोसिस में 1.05 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.02 फीसदी की गिरकर बंद हुआ। 

वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3.22 प्रतिशत चढ़ा। एचडीएफसी बैंक में 2.63 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 2.17 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.42 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.34 फीसदी की बढ़त रही। 

अब बात विदेशी शेयर बाजारों की करें, तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला।  हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.13 फीसदी कमजोर हुआ।

सेंसेक्स 5.15 अंक नीचे 52,874.85 अंक पर खुला। दोपहर बाद 53,129.37 अंक पर पहुँचकर इसने नया रिकॉर्ड स्थापित किया, लेकिन अंतिम समय की बिकवाली के दबाव से बच नहीं सका। कारोबार की समाप्ति से पहले 52,804.18 अंक तक उतरने के बाद अंत में गत दिवस की तुलना में 0.04 फीसदी टूटकर 52,861.18 अंक पर बंद हुआ।

मंगलवार को बीएसई में कुल 3,386 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,591 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और 1,666 के शेयर गिरावट में बंद हुये जबकि शेष 129 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी की शुरुआत 20.60 अंक की गिरावट में 15,813.75 अंक पर हुई। यह ऊपर 15,914.20 अंक तक और नीचे 15,801 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.10 प्रतिशत टूटकर 15,818.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 से 31 कंपनियों के शेयरों लुढ़क गये और शेष 19 में तेजी रही।

General Desk

Recent Posts

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

21 minutes ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

30 minutes ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

12 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

13 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

13 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

1 day ago