Subscribe for notification
ट्रेंड्स

शिखर पर पहुंचकर फिसला सेंसेक्स, जानें कैसा रहा बाजार का रूख, कितनी आई गिरावट

मुंबईः बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 18.82 अंक यानी 0.04 प्रतिशत लुढ़कर  52,861.18 अंक पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान यह बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में लिवाली के दम पर लगभग करीब ढाई सौ अंक उछलकर 53,129.37 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा, लेकिन आखिरी समय में बाजार में बिकवाली हावी होने यह फिसल गया। 

वहीं एनएसई का निफ्टी भी 16.10 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 15,818.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी कारोबार के दौरान 15,914.20 अंक तक पहुंचा, जो इसका दूसरा उच्चतम स्तर है। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट से बाजार पर दबाव बना। वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा अन्य बैंकों एवं वित्तीय कंपनियों में तेजी रही।
छोटी कंपनियों में मुनाफावसूली से बीएसई का स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत लुढ़ककर 25,699.97 अंक पर आ गया,  जबकि मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 22,627.60 अंक पर बंद हुआ।

ऑटो, आईटी, टेक, ऊर्जा इंडस्ट्रियल्स और स्वास्थ्य समूहों की कंपनियों में बिकवाली की जोर रही। बैंकों तथा वित्तीय कंपनियों के साथ बिजली कंपनियों के शेयर भी चढ़ गये।  सेंसेक्स  की 30 में से 20 कंपनियों में गिरावट और शेष 10 में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 2.30 प्रतिशत और टीसीएस का 1.78 प्रतिशत गिर गया। मारुति सुजुकी में 1.13 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.11 फीसदी, सनफार्मा में 1.06 फीसदी, इंफोसिस में 1.05 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.02 फीसदी की गिरकर बंद हुआ। 

वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3.22 प्रतिशत चढ़ा। एचडीएफसी बैंक में 2.63 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 2.17 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.42 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.34 फीसदी की बढ़त रही। 

अब बात विदेशी शेयर बाजारों की करें, तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला।  हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.13 फीसदी कमजोर हुआ।

सेंसेक्स 5.15 अंक नीचे 52,874.85 अंक पर खुला। दोपहर बाद 53,129.37 अंक पर पहुँचकर इसने नया रिकॉर्ड स्थापित किया, लेकिन अंतिम समय की बिकवाली के दबाव से बच नहीं सका। कारोबार की समाप्ति से पहले 52,804.18 अंक तक उतरने के बाद अंत में गत दिवस की तुलना में 0.04 फीसदी टूटकर 52,861.18 अंक पर बंद हुआ।

मंगलवार को बीएसई में कुल 3,386 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,591 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और 1,666 के शेयर गिरावट में बंद हुये जबकि शेष 129 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी की शुरुआत 20.60 अंक की गिरावट में 15,813.75 अंक पर हुई। यह ऊपर 15,914.20 अंक तक और नीचे 15,801 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.10 प्रतिशत टूटकर 15,818.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 से 31 कंपनियों के शेयरों लुढ़क गये और शेष 19 में तेजी रही।

General Desk

Recent Posts

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

2 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

2 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

2 days ago

कार्यालय केवल एक भवन नहीं, कार्य का आलय होना चाहिएः डॉ. भागवत

दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…

3 days ago

गर्मी के मौसम में अमृत सामान है नारियल पानी, जानें इसे पीने के फायदे, कितना पीना सुरक्षित और किन्हें नहीं पीना चाहिए

दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…

4 days ago