नई दिल्ली.
भारतीय स्टार्टअप एथर एनर्जी ने दिल्ली में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। कंपनी अपने शोरूम को एथर स्पेस कहती है। रिटेल शोरूम को दिल्ली के लाजपत नजर में खोला गया है। कंपनी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शोरूम के 2 जुलाई को खुलने की घोषणा की थी। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप का यह दसवां रिटेल आउटलेट है। एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो में इस समय एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसका नाम एथर 450X है। इसका एक ‘किफायती’ वेरिएंट भी है, जिसे कंपनी एथर 450 प्लस कहती है। दोनों में कीमत के साथ पावर और रेंज का भी अंतर है।
निकट भविष्य में कंपनी राजधानी में और भी शोरूम खोलने की योजना बना रही है। इस शोरूम में ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी ले सकते हैं और इसकी टेस्ट राइड भी कर सकते हैं। इस आउटलेट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस और चार्जिंग का इंतज़ाम भी होगा। यहां मौजूदा एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर यूज़र्स अपने वाहन को चार्ज भी कर सकेंगे।
इस साल की शुरुआत में, एथर एनर्जी ने दिल्ली में 450X की डिलीवरी शुरू की थी, लेकिन ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले एक्सपीरिएंस करने का कोई विकल्प नहीं था। अब, ग्राहक खरीदने से पहले इन स्कूटर की टेस्ट राइड ले सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग स्टेशनों की संख्या को दोगुना करना है। यहां तक कि एथर एनर्जी ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद के बाद उनके अपार्टमेंट और इमारतों में होम चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने में भी मदद करेगी।
एथर 450X और 450 Plus में कई समानताओं के साथ कुछ अंतर हैं। दोनों में में 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिमें इको, राइड और स्पोर्ट शामिल हैं। इन तीनों में रेंज का अंतर आता है। 450X में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ म्यूज़िक कंट्रोल विकल्प भी मिलते हैं। दोनों की पावर में अंतर है। 450 Plus की मोटर 5.4 kW की पीक पावर जनरेट करती है, जबकि 450X की मोटर 6 kW की पीक पावर जनरेट करती है। दोनों की ट्रू रेंज में भी अंतर है। प्लस वेरिएंट की रेंज 70 किलोमीटर है, जबकि महंगा वेरिएंट आपको 85 किलोमीटर की ट्रू रेंज देगा।
हालांकि इसकी सर्टिफाइड रेंज 116 किलोमीटर है। महंगा वेरिएंट 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है, जबकि सस्ता वेरिएंट इसमें 3.9 सेकंड का समय लगाता है। चार्जिंग स्पीड में भी अंतर है। 450X को 10 मिनट चार्ज कर 15 किलोमीटर चलाया जा सकता है, जबकि 450 Plus 10 मिनट के चार्ज पर 10 किलोमीटर चलता है।