देहरादूनः 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उन्हें शाम छह बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। बीजेपी की टिकट पर दो बार विधायक निर्वाचित हुए धामी कभी राज्य में मंत्री नहीं रहे, लेकिन आज वह सीधे सीएम बनेंगे। वह उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे।
आपको बता दें कि बहुमत के बावजूद उत्तराखंड में बीजेपी लगातार नेतृत्व की अस्थिरता से जूझ रही है। पिथौरागढ़ में जन्मे पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को राज्य की सेवा का मौका देने के लिए वह पार्टी हाईकमान के शुक्रगुजार हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में शनिवार को दोपहर तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तमाम अनुभवी विधायकों को दरकिनार करते हुए युवा चेहरे को तवज्जो दी है।
तोमर ने मीडिया को बताया कि बैठक में किसी दूसरे नाम की चर्चा नहीं हुई। सिर्फ पुष्कर सिंह धामी का नाम रखा गया और सबकी सहमति से इस पर मुहर लगा दी गई। नाम की घोषणा होने के बाद धामी ने कहा, “पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता, एक भूतपूर्व सैनिक के बेटे को राज्य की सेवा के लिए चुना है। हम लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे। हम कम समय में लोगों की सेवा करने की चुनौती स्वीकार करते हैं।“
नेता चुने जाने के तुरंत बाद पुष्कर सिंह धामी के साथ पार्टी के नेताओं के राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक तोमर ने कहा कि धामी विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वे रविवार को शपथ लेंगे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…