देहरादूनः 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उन्हें शाम छह बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। बीजेपी की टिकट पर दो बार विधायक निर्वाचित हुए धामी कभी राज्य में मंत्री नहीं रहे, लेकिन आज वह सीधे सीएम बनेंगे। वह उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे।
आपको बता दें कि बहुमत के बावजूद उत्तराखंड में बीजेपी लगातार नेतृत्व की अस्थिरता से जूझ रही है। पिथौरागढ़ में जन्मे पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को राज्य की सेवा का मौका देने के लिए वह पार्टी हाईकमान के शुक्रगुजार हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में शनिवार को दोपहर तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तमाम अनुभवी विधायकों को दरकिनार करते हुए युवा चेहरे को तवज्जो दी है।
तोमर ने मीडिया को बताया कि बैठक में किसी दूसरे नाम की चर्चा नहीं हुई। सिर्फ पुष्कर सिंह धामी का नाम रखा गया और सबकी सहमति से इस पर मुहर लगा दी गई। नाम की घोषणा होने के बाद धामी ने कहा, “पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता, एक भूतपूर्व सैनिक के बेटे को राज्य की सेवा के लिए चुना है। हम लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे। हम कम समय में लोगों की सेवा करने की चुनौती स्वीकार करते हैं।“
नेता चुने जाने के तुरंत बाद पुष्कर सिंह धामी के साथ पार्टी के नेताओं के राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक तोमर ने कहा कि धामी विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वे रविवार को शपथ लेंगे।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…