देहरादूनः 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बन गए। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। धामी के अलावा 11 और मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
धामी के अलावा जिन लोगों ने रविवार को शपथ ली, उनमें सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, बिशन सिंह, गणेश जोशी, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद शामिल है। आपको बता दें कि ये सभी लोग पहले भी मंत्रिमंडल में शामिल थे।
सीएम बनते ही धामी एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने रात 8 बजे मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुलाई। धामी सीएम तो बन गए हैं, लेकिन उनके सामने चुनौतियां काफी है। सबसे पहले उन्हें खुद से काफी सीनियर मंत्रियों को साधने की चुनौती है। आपको बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में शनिवार को हुई धामी के नाम पर सहमति बनी थी। शपथ से पहले धामी मंच से उतरकर वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज से मिलने भी गए। बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से नाराज हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में शनिवार को दोपहर तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तमाम अनुभवी विधायकों को दरकिनार करते हुए युवा चेहरे को तवज्जो दी है।
तोमर ने मीडिया को बताया कि बैठक में किसी दूसरे नाम की चर्चा नहीं हुई। सिर्फ पुष्कर सिंह धामी का नाम रखा गया और सबकी सहमति से इस पर मुहर लगा दी गई। नाम की घोषणा होने के बाद धामी ने कहा, “पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता, एक भूतपूर्व सैनिक के बेटे को राज्य की सेवा के लिए चुना है। हम लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे। हम कम समय में लोगों की सेवा करने की चुनौती स्वीकार करते हैं।“
नेता चुने जाने के तुरंत बाद पुष्कर सिंह धामी के साथ पार्टी के नेताओं के राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…