Subscribe for notification
ट्रेंड्स

महज 115 दिन में ही तीरथ की देवभूमि से विदाई, देर रात तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को देर रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप। तीरथ मुख्यमंत्री पद पर महज 115 दिन ही रह पाए, जो प्रदेश में मुख्यमंत्री का अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल है। इससे पहले 2002 में बीजेपी नेता भगत सिंह कोश्यारी 123 दिन सीएम रहे थे।

रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि संवैधानिक संकट की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने राज्य की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आलाकमान के कहने पर मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने बताया कि अगला मुख्यमंत्री कोई विधायक ही होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें इस पर फैसला लिया जाएगा।

तीरथ रावत ने शुक्रवार रात पौने 10 बजे रावत ने संवाददाताओं को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। इसके बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर चले गए। हालांकि पत्रकारों ने उनसे इस्तीफे के बारे में सवाल भी किया, लेकिन वह बिना जवाब दिए निकल गए थे।

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि तीरथ सिंह रावत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंप चुके हैं। अब बात राज्य के नए मुख्यमंत्री की करें, तो नए मुख्यमंत्री के तौर पर धन सिंह रावत और सतपाल महाराज के नाम चर्चा में हैं। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को राज्य के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया है। वह शनिवार को बैठक में मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर पिछले एक सप्ताहस से कयास लगाए जा रहे थे। तीरथ के इस्तीफे के पीछे संवैधानिक मजबूरी को वजह बताया जा रहा था। तीरथ मौजूदा समय में विधानसभा के किसी सदन के सदस्य नहीं थे। यही बात उनके मुख्यमंत्री बने रहने के आड़े आ रही थी। तीरथ को बीजेपी आलाकमान ने बुधवार को दिल्ली तलब किया था। वहां गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनसे मुलाकात की थी।

लगातार विवादित बयान देकर पार्टी की फजीहत कराने वाले तीरथ सिंह रावत की साढ़े तीन महीने में ही मुख्यमंत्री पद से विदाई हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने तीरथ दिल्ली बुलाकर उनसे इस्तीफा मांग लिया और उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को इस्तीफा सौंप भी दिया है।

आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने जिस तरह से कुंभ के दौरान भीड़ को जमा होने की छूट दी और उसके बाद कोरोना जांच के नाम पर फर्जीवाड़े में उनके करीबियों का नाम उछला, उससे उनकी स्थिति काफी खराब हो गई थी। साथ ही तीरथ जिस तरह से काम कर रहे थे, उससे पार्टी को लगने लगा था कि आगामी चुनाव में बीजेपी की नैया पार नहीं लगने वाली।

बीजेपी राज्य के नए सीएम के लिए किसी को बाहर से लाने की बजाय विधायकों में से चुनने के पक्ष में है। फिलहाल सतपाल महाराज का पलड़ा सबसे भारी लग रहा है। सतपाल महाराज के अलावा धन सिंह सहित चार वरिष्ठ विधायकों के नाम की चर्चा है। इनमें राज्य के पर्यटन, सांस्कृतिक और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे है। सतपाल मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक हैं। इस समिति के लगभग तीन  हजार आश्रम हैं।

तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तीरथ पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी सांसद हैं और संविधान के मुताबिक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए तीरथ को छह महीने के भीतर विधानसभा उपचुनाव जीतना जरूरी था, तभी वह मुख्यमंत्री बने रह सकते थे। यानी 10 सितंबर से पहले उन्हें विधायक बनना जरूरी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने सितंबर से पहले उपचुनाव कराने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद तीरथ के सामने विधायक बनने का संवैधानिक संकट खड़ा हो गया। हालांकि वह 6 माह पूरा होने से पहले इस्तीफा देकर दोबारा शपथ ले सकते थे, लेकिन बीजेपी को अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा करना ठीक नहीं लग रहा था।

 

 

 

admin

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

3 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

3 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

16 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

17 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

17 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago