नई दिल्ली.
Realme जल्द ही अपना पहला लैपटॉप लेकर आने वाली है, जिसे Realme Book के रूप में पेश किया जा सकता है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, यह कंपनी का पहला लैपटॉप होगा जो कि Windows 11 के साथ लॉन्च होने वाला है। पिछले ही दिनों रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने आगामी लैपटॉप की टीज़र तस्वीर की झलक दिखाई थी। इसके अलावा, ऑनलाइन भी रियलमी बुक की कुछ तस्वीरें लीक की गई थी, इन तस्वीरों में रियलमी बुक का डिज़ाइन देखने में MacBook जैसा प्रतीत होता है। ऐसे में रियलमी का लैपटॉप न केवल नाम बल्कि डिज़ाइन में भी मैकबुक से प्रेरित हो सकता है। Realme TechLife ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह पुष्टि की है कि Realme लैपटॉप Windows 11 के साथ दस्तक देगा।
आपको बता दें, Windows 11 को पिछले ही दिनों आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। Microsoft का नया Windows ऑपरेटिंग सिस्टम जुलाई 2015 में Windows 10 के रिलीज़ होने के लगभग छह साल बाद रिलीज़ हुआ है। इस अपडेट को विंडोज़ का “नेक्स्ट जेनरेशन” कहा जा रहा है और यह पिछले वर्ज़न के ऊपर कई बड़े विज़ुअल बदलाव लेकर आता है। इसमें बिल्कुल नई बूट स्क्रीन और स्टार्टअप साउंड शामिल किया गया है। स्टार्ट मेन्यू को लेफ्ट के बजाय बीच में रखा गया है और साथ ही स्टार्ट मेन्यू विंडो को भी बदल दिया गया है। Windows 11 में “Hi Cortana” वेलकम स्क्रीन और लाइव टाइल जैसे एलिमेंट को हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि Realme Book लैपटॉप की कुछ समय पहले लीक हुई तस्वीरों से पता चल रहा था कि इसका मॉडल MacBook के डिजाइन से प्रेरित होगा। ऐसा कहा गया है कि इसमें एल्यूमीनियम बॉडी और 3.2 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले होगी। बॉटम साइड में स्पीकर ग्रिल दी जा सकती हैं और वायु प्रवाह के लिए इसमें होल भी दिए गए हैं। स्क्रीन के चारों और स्लिम बेजल हैं और बॉटम पर Realme logo होगा। रियलमी लैपटॉप के अलावा, कंपनी रियलमी टैब भी ला सकती है। पिछले ही दिनों कंपनी के सीएमओ Francis Wong ने टैबलेट को टीज़ किया था।