अदिति को मिला 22 लाख का बग, कहा-पैसे कमाना मकसद नहीं

0
170

नई दिल्ली.
दिल्ली की रहने वाली 20 साल की अदिति सिंह ने Microsoft Azure Cloud में बग यानी खामी का पता लगाया है। इस बग के जरिए हैकर्स को कंपनी के इंटरनल सिस्टम में पहुंचकर इंफॉर्मेशन मिलने में आसानी होती है। इस बग को ढूंढने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अदिति को 22 लाख रुपये बतौर इनाम दिए हैं।

अदिति ने बताया कि बग ढूंढने के पीछे उनका मकसद पैसा कमाना नहीं, बल्कि कुछ न कुछ नया सीखना है। उन्होंने कहा कि किसी भी हैकर को ऐसे बग ढूंढने के लिए काफी फोकस होकर काम करना होता है। अदिति ने ये भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट ने एक बग को ठीक भी किया था, जिसे दो महीने पहले उन्होंने भी ढूंढा था। लेकिन रिमोट कोड एग्जीक्यूशन बग पर उनकी नजर नहीं पड़ी।

इससे पहले अदिति सिंह ने फेसबुक में भी बग ढूंढा था, जिसके लिए कंपनी ने उन्हें 5.5 लाख रुपये दिए गए थे। अदिति के मुताबिक फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट में एक ही तरह के रिमोट कोड एग्जीक्यूशन बग मिले। ये बग कंपनी के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकते थे। अदिति ने बताया कि इन बग को पहचानना इसलिए मुश्किल था क्योंकि ये बग बिल्कुल नए तरीके का था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here