नई दिल्ली.
कनाडा में नस्लीय हिंसा की खौफनाक घटना सामने आई है। सास्कटून शहर में पाकिस्तानी मूल के मुहम्मद काशिफ पर दो हमलावरों ने हमला कर दिया। हमें मुस्लिमों से नफरत है, यह कहते हुए उन्होंने काशिफ की पीठ पर चाकू मारा और काशिफ की दाढ़ी को काट दिया। बुरी तरह से घायल काशिफ को 14 टांके लगे हैं। काशिफ ने बताया कि एक तीसरा हमलावर भी था, जो कार में दोनों का इंतजार कर रहा था। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
कनाडा में पाकिस्तानी मूल के परिवार की हत्या के कुछ हफ्ते बाद यह घटना हुई है। स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया कि 32 वर्षीय काशिफ को उस वक्त निशाना बनाया गया, जब वो देर शाम अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने पारंपरिक मुस्लिम पोशाक पहन रखी थी। पीड़ित ने अपने बयान में कहा कि हमलावरों को उनके कपड़े से काफी दिक्कत थी। वह लगातार चीख रहे थे कि तुम ये कपड़े क्यों पहने हुए हो, तुम यहां क्यों हो, जाओ अपने मुल्क वापस चले जाओ। इसके अलावा हमलावरों ने उनकी दाढ़ी को लेकर भी आपत्तिजनक बाते कहीं।
हमले से पहले बदमाशों ने काशिफ से पूछा कि तुमने ये दाढ़ी क्यों रखी है। इसके बाद उनपर चाकू से हमला किया गया। शहर के मेयर चार्ली क्लार्क ने इस घटना को भयावह और दुखद बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस्लामोफोबिया, श्वेत अधिपत्य और किसी भी तरह के भेदभाव की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाड़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 6 जून को ऐसी ही एक घटना में पाकिस्तानी परिवार को एक ट्रक ने कुचल दिया था जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने इस घटना के पीछे नस्लीय भेदभाव को वजह बताया था।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में…
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…