हमें मुस्लिमों से नफरत है… यह कहते हुए मारा चाकू, दाढ़ी भी काटी

0
172

नई दिल्ली.
कनाडा में नस्लीय हिंसा की खौफनाक घटना सामने आई है। सास्कटून शहर में पाकिस्तानी मूल के मुहम्मद काशिफ पर दो हमलावरों ने हमला कर दिया। हमें मुस्लिमों से नफरत है, यह कहते हुए उन्होंने काशिफ की पीठ पर चाकू मारा और काशिफ की दाढ़ी को काट दिया। बुरी तरह से घायल काशिफ को 14 टांके लगे हैं। काशिफ ने बताया कि एक तीसरा हमलावर भी था, जो कार में दोनों का इंतजार कर रहा था। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

कनाडा में पाकिस्तानी मूल के परिवार की हत्या के कुछ हफ्ते बाद यह घटना हुई है। स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया कि 32 वर्षीय काशिफ को उस वक्त निशाना बनाया गया, जब वो देर शाम अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने पारंपरिक मुस्लिम पोशाक पहन रखी थी। पीड़ित ने अपने बयान में कहा कि हमलावरों को उनके कपड़े से काफी दिक्कत थी। वह लगातार चीख रहे थे कि तुम ये कपड़े क्यों पहने हुए हो, तुम यहां क्यों हो, जाओ अपने मुल्क वापस चले जाओ। इसके अलावा हमलावरों ने उनकी दाढ़ी को लेकर भी आपत्तिजनक बाते कहीं।

हमले से पहले बदमाशों ने काशिफ से पूछा कि तुमने ये दाढ़ी क्यों रखी है। इसके बाद उनपर चाकू से हमला किया गया। शहर के मेयर चार्ली क्लार्क ने इस घटना को भयावह और दुखद बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस्लामोफोबिया, श्वेत अधिपत्य और किसी भी तरह के भेदभाव की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाड़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 6 जून को ऐसी ही एक घटना में पाकिस्तानी परिवार को एक ट्रक ने कुचल दिया था जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने इस घटना के पीछे नस्लीय भेदभाव को वजह बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here