दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की कम होती संख्या के बीच सोेमवार से जिम, योग सेंटर को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा पार्टी के शौकीन लोगों के लिए भी बड़ी राहत का ऐलान किया गया है, दिल्ली के बार भी 50 प्रतिशत सीटिंग कपैसिटी के साथ खोले जा सकेंगे। बार को दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बारों को खोलने की अनुमति होगी।
डीडीएमए (DDMA) यानी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, यहां सोमवार से 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ बार खोलने की इजाजत दे दी गई है। इन्हें दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी। साथ ही पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब और आउटडोर योग एक्टिविटी को भी इजाजत दे दी गई है।
इससे पहले पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने रेस्टोरेंट को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। जब इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक तय किया गया था। अब इसे भी बढ़ाकर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया गया है। इसके अलावा सभी मार्केट, मार्केट कॉम्प्लेक्स और मॉल भी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे। अब आइए आपको बताते हैं कि किन-किन गतिविधियों को मिली है इजाजत तथा किन-किन पर अभी भी रहेगा प्रतिबंधः-
अब इनको भी छूट
इन पर जारी रहेगी पाबंदी
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…