पेरिसः रविवार को दिन पूरी तरह से महिला तीरंदाजी दीपिका कुमारी के नाम रहा। दीपिक ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे आर्चरी के वर्ल्ड कप स्टेज 3 टूर्नामेंट में भारत की झोली में तीन स्वर्ण पदक डाले। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में देश के नाम अब तक 4 स्वर्ण पदक हो गए हैं। दीपिका कुमारी ने पहले अपने पति अतनु दास के साथ मिलकर मिक्स्ड इवेंट में सोना पर निशाना साधा। आपको बता दें कि पति-पत्नी की यह जोड़ी ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है और दोनों से पदक की भी बहुत उम्मीद है।
इसके बाद दीपिका के नेतृत्व में ही भारतीय महिला रिकर्व टीम ने गोल्ड जीता। टीम इवेंट में भारत ने मेक्सिको को 5-1 से पराजित किया। इस टीम में दीपिका के अलावा अंकिता भगत और कोमोलिका बारी शामिल थीं।
फिर दीपिका ने व्यक्तिगत इवेंट में भी देश को स्वर्ण पदक दिलाया। इस इवेंट में दीपिका ने रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से शिकस्त दी। इस तरह से दीपिका ने एक दिन में देश को तीन स्वर्ण पदक दिला दिया।
आपको बता दें कि दीपिका तथा अतनु ने पहली बार पति-पत्नी के तौर पर किसी इवेंट के फाइनल में जीत हासिल की है। वर्ल्ड कप के मिक्स्ड इवेंट में इस भारतीय जोड़ी ने नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर को 5-3 से शिकस्त दी। हालांकि इस मुकाबले में एक समय यह भारतीय जोड़ी 0-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन फिर दोनों ने वापसी की और सोना को देश की झोली में डाल दिया।
दीपिक तथा अतनु ने पिछले साल ही शादी की और 30 जून को उनकी पहली मैरिज एनिवर्सरी आने वाली है। इस तरह से यह स्वर्ण पदक दोनों की शादी की साल गिरह का तोहफा है। दीपिका ने मैच जीतने के बाद कहा कि ऐसा लगता है, जैसे हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।
वर्ल्ड कप में अभिषेक वर्मा भी शनिवार को गोल्ड जीत चुके हैं। उन्होंने कंपाउंड राउंड में वर्ल्ड नंबर-5 अमेरिका के क्रिस स्कॉफ को शिकस्त दी थी। 32 साल के अभिषेक का वर्ल्ड कप में यह दूसरा व्यक्तिगत गोल्ड रहा। इससे पहले उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप स्टेज-3 में कंपाउंड राउंड में सोना पर निशाना साधा था।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…