दिल्लीः आज 25 जून यानी आपातकाल की 46वीं बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन ‘‘काले दिनों’’ को कभी नहीं भूला जा सकता जब संस्थानों को सुनियोजित तरीके से ध्वस्त कर दिया गया था।

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर देशवासियों से भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करने और संवैधानिक मूल्यों का पालन करने का प्रण लेने की अपील की।

आपको बता दें कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने की अवधि तक देश में आपातकाल लागू था। इंदिरा गांधी उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं।

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘आपातकाल के काले दिनों को कभी नहीं भूला जा सकता। वर्ष 1975 से 1977 की अवधि ने देखा कि कैसे संस्थानों को सुनियोजित तरीके से ध्वस्त कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सब भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने और संविधान में प्रदत्त मूल्यों के अनुरूप जीने का प्रण लें।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here