सिंगल चार्ज में 483 किलोमीटर का सफर, टेस्ला का साइबर ट्रक अनोखा

0
273

नई दिल्ली.
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक साइबर ट्रक दुनिया के सामने पेश किया है। अभी तक इसके प्रोडक्शन (उत्पादन) और सेल को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर ट्रक को जबरदस्त बुकिंग मिल रही है। मई के अंत तक, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कथित तौर पर 10 लाख बुकिंग मिल चुकी थी। इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी साइबर ट्रक की डिलीवरी अगले साल से शुरू करेगी।

टेस्ला साइबरट्रक के कुल तीन मॉडल हैं और रिपोर्ट के अनुसार, इसके डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल को सबसे ज्यादा बुकिंग मिली है। साइबरट्रक का यह ट्रम सिंगल चार्ज में लगभग 483 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और 4.5 सेकंड से कम समय में 0-96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है, इसलिए इसकी टो करने की क्षमता भी बहुत है। कंपनी का दावा है कि यह 10,000 पाउंड (4536 किलोग्राम) तक का वज़न खींच सकता है। इसकी कीमत 49,990 डॉलर (लगभग 37.15 लाख रुपये) होगी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वेरिएंट को 48% बुकिंग मिली है, जबकि इसके Tri-Motor मॉडल को 44.5% लोगों द्वारा बुक किया गया है। सबसे कम बुकिंग (7.5%) इसके सिंगल मोटर बिल्ड को मिली है, जिसकी कीमत 39,990 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) है। टेस्ला ने कहा है कि साइबरट्रक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद के एक साल बाद 2022 के अंत में वह इस वाहन का उत्पादन करेगी।

रिपोर्ट का कहना है कि साइबर ट्रक की बुकिंग Ford के F-150 Lightning इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक की घोषणा के बाद ज्यादा तेज़ी से बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोग फोर्ड की इलेक्ट्रिक एसयूवी के स्पेसिफिकेशन्स के सामने आने का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन यदि इसकी तुलना Tesla के साइबर ट्रक से की जाए, तो स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिहाज से साइबरट्रक बेहतर विकल्प दिखाई देता है। निश्चित तौर पर, साइबरट्रक का डिज़ाइन भी आधुनिक और काफी हटके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here