नई दिल्ली.
iPhone मॉडल्स में बैटरी हेल्थ फीचर दिया गया होता है। यह आपको आपके फोन की समय के साथ गिरती हुई बैटरी कैपिसिटी के बारे में बेहतर जानकारी देता है। साथ ही इसमें कुछ टूल्स भी दिए होते हैं जिनसे की बैटरी की लाइफ को बढाया जा सकता है और बैटरी को जल्दी ही खराब होने से रोका जा सकता है। आप अपने फोन की बैटरी हेल्थ को ‘चार्ज साइकल काउंट’ के द्वारा भी जांच सकते हैं। बैटरी का चार्ज साइकल काउंट वह संख्या होती है जिसमें कि बताया जाता है कि आपके फोन की बैटरी कितनी बार पूरी तरह से चार्ज हुई और कितनी बार पूरी तरह से चार्ज रहित हुई।
एक साइकल काउंट तब पूरा होता है जब आईफोन बैटरी को शत-प्रतिशत ड्रेन कर देता है। भले ही आप बैटरी को बीच में फिर से चार्ज कर दें लेकिन जब तक यह पूरी तरह से डिस्चार्ज नहीं हो जाती है तब तक साइकल पूरी नहीं होती और काउंट नहीं होती है।
अन्य फोन की बैटरी की तरह ही आईफोन की बैटरी भी समय के साथ अपनी कैपिसिटी खो देती है। यदि बैटरी बहुत ज्यादा कमजोर पड़ जाती है तो फोन की परफॉर्मेंस और फोन को प्रयोग करने का समय दोनों ही कम हो जाते हैं। Apple के मुताबिक सामान्य परिस्थितियों में नॉर्मल बैटरी को 500 साइकल पूरी होने तक 80 प्रतिशत कैपिसिटी बनाए रखने के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। इस बिंदु तक आपके फोन की बैटरी पहुंची है या नहीं इसका पता लगाने के लिए यूजर्स नीचे दिए गए स्टेप्स को देख सकते हैं। बैटरी लॉग को केवल तभी देखा जा सकता है जब यूजर ने फोन में एनालिटिक्स शेयरिंग को एक्टिवेट किया हुआ है। इस बात की पुष्टि के लिए आप Privacy ऑप्शन में जाकर Analytics & Information को चेक कर सकते हैं।
एल्फाबेटीकल क्रम में लॉग फाइल्स की लिस्ट को देखने के लिए Analytics Data पर क्लिक करें। सबसे आखिरी वाली फाइल तक स्क्रॉल डाउन करें जो कि ‘log-aggregated’ से शुरू होती है। अब इस फाइल को सिलेक्ट करके भीतरी सामग्री को कॉपी कर लें। आप इसे किसी ऐप पर भी शेयर कर सकते हैं। किंतु ध्यान रहे कि इनमें बहुत बड़ी मात्रा में कॉन्टेंट होता है। अब इस लॉग फाइल के सारे कॉन्टेंट को Notes app में Paste कर दें। फिर सबसे ऊपर दायें एक्शन आइकॉन पर क्लिक करें और उसके बाद Find in Note को सिलेक्ट करें। यहां पर ‘BatteryCycleCount’ को सर्च करें और उसके बाद जो नम्बर आपको दिखाई देता है वही आपके आईफोन का चार्ज साइकल काउंट है।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…