File Picture

दिल्लीः देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि पिछले 24 घंटाें के दौरान संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले  82 दिन के निचले स्तर पहुंच गए। 

इस बीच मंगलवार को 54 लाख 24 हजार 374 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 29 करोड़ 46 लाख 39 हजार 511 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,848 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 28 हजार 709 हो गया है। इस दौरान 68 हजार 817 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 89 लाख 94 हजार 855 हो गई हैं। वहीं सक्रिय मामले 19 हजार 327 कम होकर छह लाख 43 हजार 194 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,358 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 90 हजार 660 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.14 फीसदी, रिकवरी रेट बढ़कर 96.56 फीसदी और मृत्यु दर 1.30 फीसदी बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here