Subscribe for notification
ट्रेंड्स

न्यूजीलैंड बना टेस्ट का सरताज, डब्ल्यूटीसी की फाइनल फाइट में किवी टीम ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया

साउथैम्पटनः न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बन गई है। साउथैम्पटन में खेले गए डब्ल्यूटीसी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड की टीम ने 91 साल के इतिहास में पहली बार आईसीसी का कोई वर्ल्ड कप जीता है। आपको बता दें कि कीवी टीम ने 10 जनवरी 1930 को अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस समय से अब तब कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी टेस्ट का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू किया है।

डब्ल्यूटीसी का फाइनल फाइट का करीब ढाई दिन का बारिश के कारण बर्बाद हो गया। इस वजह से इसका रिजल्ट रिजर्व डे में निकला। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया 170 रन पर सिमट गई। इस तरह से न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का टारगेट मिला, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में कप्तान केन विलियम्सन ने 52 और रॉस टेलर ने 47 रन की नाबाद पारी खेली। विलियम्सन की यह टेस्ट करियर की 33वीं फिफ्टी है। वहीं सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने 19 और टॉम लाथम ने 9 रन बनाए। भारत की ओर से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 31वें ओवर में रॉस टेलर को जीवनदान मिला। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बॉल पर स्लिप में चेतेश्वर पुजारा ने टेलर का आसान कैच छोड़ा। उस समय टेलर 26 रन बनाकर खेल रहे थे।

डब्ल्यूटीसी की फाइनल फाइट में अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड सेट किया। अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में पहला विकेट लिया। इसके साथ ही अश्विन  2010 के बाद इंग्लैंड में ऐसा 2 बार करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 2010 के बाद से अब तक इंग्लैंड में 3 बार स्पिनर्स ने दोनों पारियों में पहला विकेट लिया है। इससे पहले मोइन अली ने 2015 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में पहला विकेट लिया था। वहीं, अश्विन ने इस मैच से पहले 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में दोनों पारियों में पहला विकेट लिया था।

डब्ल्यूटीस की विजेता टीम को 16 लाख डॉलर यानी करीब 11.71 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर यानी करीब 5.85 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी, जबकि टेस्ट चैंपियनशिप रेस में तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4.5 लाख डॉलर यानी करीब 3.29 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। चौथे स्थान पर रहने वाले इंग्लैंड को 3.5 लाख डॉलर यानी करीब 2.56 करोड़ रुपए और पांचवें स्थान पर रहने वाले पाकिस्तान को 2 लाख डॉलर यानी करीब 1.46 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहीं अन्य टीमों वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को 1-1 लाख डॉलर यानी करीब 73 लाख रुपए दिए जाएंगे।

 

admin

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

20 hours ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

20 hours ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

4 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

4 days ago