नई दिलली.
लग्जरी कार निर्माता कंपनी MINI India ने भारतीय बाजार में ऑल-न्यू MINI 3-Door Hatch, ऑल-न्यू MINI Convertible और ऑल-न्यू MINI John Cooper Works Hatch को लॉन्च किया है। यह ऑल-न्यू MINI रेंज पेट्रोल इंजन में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट्स (सीबीयू) के तौर पर पेश की गई हैं।
-जहां MINI 3-Door Hatch की कीमत 38,00,000 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है, वहीं MINI Convertible की कीमत 44,00,000 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है। इसके अलावा MINI John Cooper Works Hatch की कीमत 45,50,000 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है।
-ऑल-न्यू MINI 3-Door Hatch और ऑल-न्यू MINI Convertible में सरलीकृत और आधुनिक डिजाइन के साथ पहले से कहीं ज्यादा बेहतर डिजाइन दिया गया है। इसके अगले हिस्से में राउंड हालमार्क MINI LED हेडलाइट दी गई है। इसके फॉगलैंम्प्स अब हेडलाइट से इंटीग्रेट किए गए हैं। इसके अलावा LED साइड इंडिकेटर्स को फिर से डिजाइन किए गए साइड स्कूटल्स में लगाया गया है।
-ब्रिटिश ध्वज से प्रेरित रियर लाइट ग्राफिक्स यूनियन जैक डिजाइन में रखे गए हैं। रियर फॉग लाइट अब एक संकीर्ण LED यूनिट के रूप में रियर एप्रन में इंटीग्रेट किया गया है। इसमें नई एयर इंटेक्स को वर्टिकली बॉडीवर्क के साथ इंटीग्रेट किया गया है, जो एयरोडायनैमिक्स को बढ़ाता है।
-MINI John Cooper Works मॉडल को रोमांचित करने के लिए बनाया गया है। इसमें सेंटर सेंक्शन में एक नया हेक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल और रेड कलर में फिनिश किनारे पर क्रॉस मेंबर्स के साथ एक हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है।
-MINI 3-Door Hatch और MINI Convertible को चार नए कलर्स – रूफटॉप ग्रे मैटेलिक, आइलैंड ब्लू मैटेलिक, एनिग्मेटिक ब्लैक और जेस्टी येलो (केवल मिनी कन्वर्टिबल के लिए) में पेश किया गया है। इसके अलावा एक वैकल्पिक पियानो ब्लैक एक्सटीरियर का भी विकल्प भी मौजूद है।
-इंटीरियर की बात करें तो यह बिल्कुल फ्रेश है और दो नए MINI इंटीरियर सर्फेस सिल्वर चेकर्ड और मिनी इंटीरियर सर्फेस एल्युमिनियम के साथ आता है। MINI 3-Door Hatch और MINI Convertible दो नए स्टैंडर्ड अपहोल्स्ट्री विकल्पों के साथ पेश किया गया है, इनमें ब्लैक पर्ल लाइट चेकर्ड और ब्लैक पर्ल कार्बन ब्लैक में क्लॉथ-लेथरेट का विकल्प है।
-इसके अलावा इनमें 8.8-इंच (22.35 सेमी) कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइट, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट के चारों ओर एलईडी लाइट रिंग, नेविगेशन सिस्टम और 5-इंच (12.70 सेमी) मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें एक MINI Wired पैकेज मिलता है, जिसमें नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और एडवांस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
-इंजन की बात करें तो MINI 3-Door Hatch और MINI Convertible में MINI TwinPower Turbo Technology के साथ 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 192 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
-MINI 3-Door Hatch में 7-स्पीड डबल क्लच स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं MINI Convertible में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट गियरबॉक्स मिलता है। MINI John Cooper Works Hatch में एक समान स्पोर्टी ड्राइविंग अनुभव के लिए पैडल शिफ्टर्स का फीचर दिया गया है। स्टैंडर्ड MID मोड के अलावा इनमें Sport और Green मोड का भी विकल्प है।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…