Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
MINI India ने भारत में लॉन्च की अपनी तीन नई कारें - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

MINI India ने भारत में लॉन्च की अपनी तीन नई कारें

नई दिलली.
लग्जरी कार निर्माता कंपनी MINI India ने भारतीय बाजार में ऑल-न्यू MINI 3-Door Hatch, ऑल-न्यू MINI Convertible और ऑल-न्यू MINI John Cooper Works Hatch को लॉन्च किया है। यह ऑल-न्यू MINI रेंज पेट्रोल इंजन में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट्स (सीबीयू) के तौर पर पेश की गई हैं।

-जहां MINI 3-Door Hatch की कीमत 38,00,000 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है, वहीं MINI Convertible की कीमत 44,00,000 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है। इसके अलावा MINI John Cooper Works Hatch की कीमत 45,50,000 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है।

-ऑल-न्यू MINI 3-Door Hatch और ऑल-न्यू MINI Convertible में सरलीकृत और आधुनिक डिजाइन के साथ पहले से कहीं ज्यादा बेहतर डिजाइन दिया गया है। इसके अगले हिस्से में राउंड हालमार्क MINI LED हेडलाइट दी गई है। इसके फॉगलैंम्प्स अब हेडलाइट से इंटीग्रेट किए गए हैं। इसके अलावा LED साइड इंडिकेटर्स को फिर से डिजाइन किए गए साइड स्कूटल्स में लगाया गया है।

-ब्रिटिश ध्वज से प्रेरित रियर लाइट ग्राफिक्स यूनियन जैक डिजाइन में रखे गए हैं। रियर फॉग लाइट अब एक संकीर्ण LED यूनिट के रूप में रियर एप्रन में इंटीग्रेट किया गया है। इसमें नई एयर इंटेक्स को वर्टिकली बॉडीवर्क के साथ इंटीग्रेट किया गया है, जो एयरोडायनैमिक्स को बढ़ाता है।

-MINI John Cooper Works मॉडल को रोमांचित करने के लिए बनाया गया है। इसमें सेंटर सेंक्शन में एक नया हेक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल और रेड कलर में फिनिश किनारे पर क्रॉस मेंबर्स के साथ एक हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है।

-MINI 3-Door Hatch और MINI Convertible को चार नए कलर्स – रूफटॉप ग्रे मैटेलिक, आइलैंड ब्लू मैटेलिक, एनिग्मेटिक ब्लैक और जेस्टी येलो (केवल मिनी कन्वर्टिबल के लिए) में पेश किया गया है। इसके अलावा एक वैकल्पिक पियानो ब्लैक एक्सटीरियर का भी विकल्प भी मौजूद है।

-इंटीरियर की बात करें तो यह बिल्कुल फ्रेश है और दो नए MINI इंटीरियर सर्फेस सिल्वर चेकर्ड और मिनी इंटीरियर सर्फेस एल्युमिनियम के साथ आता है। MINI 3-Door Hatch और MINI Convertible दो नए स्टैंडर्ड अपहोल्स्ट्री विकल्पों के साथ पेश किया गया है, इनमें ब्लैक पर्ल लाइट चेकर्ड और ब्लैक पर्ल कार्बन ब्लैक में क्लॉथ-लेथरेट का विकल्प है।

-इसके अलावा इनमें 8.8-इंच (22.35 सेमी) कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइट, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट के चारों ओर एलईडी लाइट रिंग, नेविगेशन सिस्टम और 5-इंच (12.70 सेमी) मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें एक MINI Wired पैकेज मिलता है, जिसमें नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और एडवांस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।

-इंजन की बात करें तो MINI 3-Door Hatch और MINI Convertible में MINI TwinPower Turbo Technology के साथ 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 192 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

-MINI 3-Door Hatch में 7-स्पीड डबल क्लच स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं MINI Convertible में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट गियरबॉक्स मिलता है। MINI John Cooper Works Hatch में एक समान स्पोर्टी ड्राइविंग अनुभव के लिए पैडल शिफ्टर्स का फीचर दिया गया है। स्टैंडर्ड MID मोड के अलावा इनमें Sport और Green मोड का भी विकल्प है।

Delhi Desk

Recent Posts

वेद भौतिक-आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे, प्रखर प्रहरी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने वेदों को भौतिक…

2 days ago

भारत बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, पांचवीं बार जीता खिताब जीता, फाइनल में चीन को

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बन गया है। टीम इंडियान ने मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले…

3 days ago

अगस्त में वाणिज्यक-वस्तु निर्यात में वार्षिक आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट

दिल्लीः  देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात अगस्त 2024 में सालाना 9.3 प्रतिशत घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा।  पिछले साल इसी…

3 days ago

आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; भाजपा बोली- मेकओवर से दाग नहीं छुपेंगे

दिल्लीः दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।…

3 days ago

आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल होंगे डॉ. राधाकृष्णन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः विजयादशमी के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)…

4 days ago

मेरा मजाक उड़ाया गया, मैं सरदार की भूमि में पैदा हुआ बेटा, चुपचाप देशहित में नीति बनाने में लगा रहाः मोदी

अहमदाबाद: गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के GMDC मैदान में आयोजित भव्य स्वागत समारोह…

4 days ago