दिल्लीः एलोपैथी पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में घिरे योग गुरु बाबा रामदेव अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। आपको बता दें कि एलोपैथ को लेकर दिए गए बयान को लेकर रामदेव के खिलाफ देश अलग- अलग राज्यों में दर्ज प्राथमिकी (FIR) दर्ज है। बाबा रामदेव ने अपनी याचिका में बिहार और झारखंड में दर्ज अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रोक लगाने और उसे दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है।

योग गुरु बाबा रामदेव विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों पर कार्यवाही करने पर रोक लगाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। रामदेव ने अपनी याचिका में पटना और रायपुर में दर्ज प्राथमिकी पर रोक लगाने और मामले को दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच बाबा रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ दिए बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई थी। साथ ही कई जगहों पर डॉक्टरों ने रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके अलावा कई कई राज्यों में बाबा रामदेव के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here