Courtesy Reuters

दिल्लीः देश में कोरोना वायरस की रफ्तार मंद पड़ रही है और गत दो दिनों से इस संक्रमण से जुड़ी हुई ऐसी खबर आ रही हैं, जो सुकून पहुंचाने वाली है। देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार को जहां रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ, वहीं मंगलवार को देश में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार से नीचे पहुंच गई। बीते 91 दिनों में पहली बार देश में इस जानलेवा विषाणु के दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार से कम रही है।

राहत की यह भी है कि देश में अब कोरोना के ऐक्टिव मामले घटकर महज 6 लाख 62 हजार 521 रह गए हैं। यह 79 दिनों में पहली बार है जब कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा 7 लाख से नीचे आया है। हालांकि, इस अवधि में कोरोना ने 1167 मरीजों की जान भी ले ली है। अब देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 89 हजार 302 पर पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में इस महामारी से 81 हजार 839 मरीज ठीक हुए है। इसके बाद देश में अब तक 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 लोग इस जानलेवा विषाणु को मात दे चुके हैं। लगातार 40वें दिन भी कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही है।

पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 16 लाख 64 हजार 360 नमूनों की जांच की गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना के कुल 39 करोड़ 40 लाख 72 हजार 142 नमूने जांचे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here