मुंबई
विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। ‘शेरनी’ के जरिए उन्होंने फिर यह साबित कर दिया है कि वह अपने दम पर फिल्म हिट करने का माद्दा रखती हैं। पिछले कुछ समय से चर्चा है कि विद्या एक बार फिर फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के निर्माताओं के साथ काम करने वाली हैं। अब इस फिल्म में उनके हीरो का नाम भी सामने आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में विद्या के साथ अभिनेता प्रतीक गांधी को साइन किया गया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें विद्या पहली बार पर्दे पर प्रतीक के साथ इश्क फरमाती दिखेंगी। कहा जा रहा है कि यह एक ऐसी कहानी है, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखी होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो जोड़ियां नजर आएंगी। विद्या और प्रतीक की जोड़ी पर तो निर्माताओं की मुहर लग चुकी है, लेकिन दूसरी जोड़ी का चयन फिलहाल नहीं हुआ है। जल्द ही फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू होगा। बता दें कि इसके जरिए तनुज गर्ग निर्देशन की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं। इस साल के अंत में मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसके लिए 45 दिनों का शूटिंग शेड्यूल तय किया गया है।
विद्या एक अन्य फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ शेफाली शाह भी नजर आएंगी। उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी सुरेश त्रिवेणी संभाल रहे हैं, जिन्होंने ‘तुम्हारी सुलु’ का निर्देशन किया था। दूसरी तरफ फिल्म के प्रोड्यूसर हैं विक्रम मल्होत्रा, जो विद्या अभिनीत ‘शेरनी’ के प्रोडक्शन का जिम्मा उठा चुके हैं। विद्या जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नुसरत भरूचा भी नजर आ सकती हैं।
प्रतीक गांधी की बात करें तो वह गुजराती सिनेमा और रंगमंच का जाना-पहचाना नाम हैं। प्रतीक हिंदी, अंग्रेजी और कई गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन वेब सीरीज ‘स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी’ से उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। यह सीरीज उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। इन दिनों प्रतीक निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की वेब सीरीज ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ में काम कर रहे हैं। इसमें रिचा चड्ढा भी उनके साथ नजर आएंगी।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…