संवाददाता
नारनौलःआज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। जगह-जगह योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा में महेंद्र जिला के दुबलाना गांव में भारतीय जनता पार्टी के हुडीना मंडल द्वारा गांव योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन गोविंद भारद्वाज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भारद्वाज ने कहा योग हमारी प्राचीन पद्धति है और हमें निरंतर योग करते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व योग दिवस बना रहा है। यह भारत के लिए बड़े गौरव की बात है। योग है तो जीवन है। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सदाराम यादव, मंडल महामंत्री हरिकेश यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष जसवंत बुलाना, मंडल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिहमा और गांव के बुजुर्ग और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील यादव ने की।