Subscribe for notification
ट्रेंड्स

यूपी की सियासत में योगी की बादशाहत बरकरारः संघ के सामने दूसरी बार झूके मोदी, एके शर्मा बने प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष

लखनऊः योगी आदित्यनाथ यूपी की राजनीति में अपनी बादशाहत कामय रखने  में एक बार फिर सफल हुए हैं। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले प्रदेश बीजेपी ने संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को एक प्रदेश उपाध्यक्ष, दो प्रदेश मंत्री (सचिव) और सात  मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।

इसके तहत प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के भरोसेमंद रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) अरविंद कुमार शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। आपको बता दें कि सियासी गलियारों में पिछले कुछ समय से शर्मा को संगठन और सरकार में जगह दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

18 सालों तक मोदी के साथ साये की तरह काम करने वाले शर्मा वीआरएस लेकर राजनीति में आए हैं। राजनीति में उनकी एंट्री भी धमाकेदार रही। पहले उन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया और फिर अगले दिन ही उन्हें एमएलसी का टिकट भी थमा दिया गया। उसी समय से अटकलें थीं कि शर्मा को यूपी में कुछ बड़ा पद दिया जाएगा। फिरयोगी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरू हुई, उसमें उन्हें डिप्टी सीएम का दावेदाद भी बताया गया, लेकिन योगी के एक मास्टर स्ट्रोक ने सारी कहानी ही बदल दी।

यूपी की राजनीति को लेकर पीएम मोदी को दूसरी बार संघ के आगे  झुकना पड़ा है। इससे पहले जब यूपी का सीएम चुनने की बारी आयी थी तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मोदी के करीबी माने जाने वाले मनोज सिन्हा को यूपी का सीएम बनाए जाने की काफी अटकलें चलीं थीं। यहां तक कि मनोज सिन्हा को संसद में भी यूपी का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने की बधाई भी दे दी गई थी, लेकिन आखिरी वक्त में संघ ने योगी के नाम पर मुहर लगा दी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी पर पिछले दो महीनों से  शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का दबाव था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे। अंदरूनी खींचतान की खबरों के बीच संघ के सरकार्यवाह चार दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे थे।, लेकिन लखनऊ में रहने के बावजूद योगी ने उनसे मुलाकात नहीं की थी। इससे नाराज बीजेपी संगठन और संघ ने भी योगी को दिल्ली में तलब किया। योगी दिल्ली गए और पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर लखनऊ लौट आए।

सूत्रों का कहना है कि शर्मा को मंत्रिमंडल में लेने का दबाव बढ़ने लगा तो सीएम योगी ने दबाव की राजनीति के तहत अपना मास्टरस्ट्रोक खेला। उन्होंने संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के सामने इस्तीफे की पेशकश तक कर डाली थी। योगी ने संघ से कहा कि जब उनके पास गृह मंत्रालय ही नहीं रहेगा तो वह सीएम किस काम के? फिर उन्होंने कहा कि वह पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। योगी के इस कदम से संघ भी बैकफुट पर आ गया और शर्मा को मंत्रिमंडल की बजाए संगठन में ही फिट करने पर सहमति बनी। इसके लिए संघ ने पीएम मोदी को भी राजी कर लिया।

यूपी बीजेपी ने शनिवार को सात विभिन्न मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा भी की। इनमें प्रियांशु दत्त द्विवेदी (फर्रूखाबाद) को युवा मोर्चा, गीता शाक्य राज्यसभा सांसद (औरैया) को महिला मोर्चा, कामेश्वर सिंह (गोरखपुर) को किसान मोर्चा, नरेन्द्र कश्यप पूर्व सांसद (गाजियाबाद) को पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कौशल किशोर सांसद को अनुसूचित जाति मोर्चा, संजय गोण्ड (गोरखपुर) को अनुसूचित जनजाति मोर्चा तथा कुंवर बासित अली (मेरठ) को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

 

admin

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

2 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

3 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

16 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

16 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

17 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago