दिल्लीः देश में अगले छह से आठ सप्ताह में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है। यह कहना है एम्स (IIMS) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान के निदेश डॉ. रणदीप गुलेरिया का। डॉ. गुलेरिया ने एक निजी टेलीवजन से बातचीत के दौरान कहा कि देश में अगले 6 से 8 हफ्तों के बीच देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इस दौरान उन्होंने इस बात के संकेत भी दिया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचा नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन में ढील दी गई है। इसके बाद जिस तरह से लोगों की जो लापरवाही दिख रही है उसे देखने के बाद ऐसा नहीं लग रहा है कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर से कुछ सीखा है।

उन्होंने कहा कि दोबारा से भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर 6 से 8 सप्ताह में दस्तक दे सकती है या इसमें थोड़ा और वक्त लग सकता है लेकिन यह सब लोगों पर निर्भर करेगा कि वह किस प्रकार से कोरोना को देखते हुए सावधानी बरत रहे हैं।

उधर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा था कि यदि लोगों ने साफ-सफाई कायम रखने और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन नहीं किया तो कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here