UGC Job Website: यूजीसी (UGC) यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक नया जॉब पोर्टल (Jobs Website) लॉन्च किया है। यदि आपने यूजीसी नेट (UGC NET), एसईटी (SET) या पीएचडी (PhD) क्वालिफाई कर लिया है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इस पोर्टल पर आप आसानी से अपने लिए नौकरियां ढूंढ सकते हैं। फिलहाल यह एकेडेमिक जॉब्स (Academic Jobs) के लिए है।
यूजीसी की वेबसाइट ugc.ac.in के जरिये आप इस जॉब वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर सीधे UGC Job Portal लिखकर गूगल सर्च कर सकते हैं। या ugc.ac.in/jobportal वेब एड्रेस वाले लिंक पर क्लिक करके यूजीसी जॉब पोर्टल ओपन कर सकते हैं।
यूजीसी ने बताया है कि इसके जरिए युवा अपनी प्रोफाइल यूनिवर्सिटीज़, कॉलेज सहित अन्य नौकरीदाताओं की नजर में ला सकते हैं। इससे उन्हें अपने लिए सही नौकरी ढूंढने में आसानी होगी। साथ ही नौकरीदाता भी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की प्रोफाइल देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों और नौकरीदाताओं, दोनों को यूजीसी के जॉब पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशनः यूजीसी जॉब पोर्टल पर जाएं। होम पेज पर दाहिनी तरफ आपको register लिंक दिखेगा। उसपर क्लिक करें। इसके बाद यूजीसी जॉब रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा। यहां मांगी गई हर जानकारी भरें और रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है। इसके लिए कोई फीस नहीं लगेगी। रजिस्टर करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल समय-समय पर अपडेट भी कर सकते हैं।
वहीं यूनिवर्सिटी, कॉलेज या अन्य संस्थान भी इसी तरह रजिस्टर करके अपनी वैकेंसी इस पोर्टल पर पोस्ट कर सकते हैं। यूजीसी ने बताया है कि जल्द ही इस वेबसाइट को अपग्रेड किया जाएगा। उसके बाद यहां नॉन-टीचिंग वैकेंसी (Non Teaching Jobs) सर्च करने और पोस्ट करने की भी सुविधा होगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…