डब्ल्यूटीसी (WTC) यानी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के पहले दिन खेल शुक्रवार को शुरू नहीं हो सका। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथाम्पटन में खेला जा रहा है मुकाबला का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण शुक्रवार को टॉस भी नहीं हो सका। हालांकि आईसीसी ( ICC) मैच में रिजर्व डे भी रखा है। यदि मैच का नतीज चार दिन में नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।
मौसम विभाग ने साउथम्पटन में 18 जून को 80 प्रतिशत बारिश होने की आशंका जताई गई थी। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिसके कारण मैदान में पानी भर गया।
हालांकि बारिश की वजह से बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। रिजर्व डे पर कितने देर का मैच होगा, इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का पांचवें दिन का खेल खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।
डब्ल्यूटीसी की फाइनल फाइट में दोनों टीमें मैच जीतकर टेस्ट क्रिकेट में अपने वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेंगी। मैच में टॉस भी अहम भूमिका निभा सकता है। जिस मैदान पर यह मैच खेला जा रहा है वहां अब तक छह टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम दो बार और बाद में बैटिंग करने वाली टीम एक बार मैच जीती है।
ऐसे में कयास यह लगाए जा रहे हैं कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का टॉस के साथ कुछ अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है। उन्होंने अब तक तीनों फॉर्मेट मिलाकर 200 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इसमें से उन्होंने सिर्फ 85 मैच में टॉस जीता है। 115 मैच में वे टॉस हार चुके हैं। उनका टॉस विन/लॉस रेशियो 0.74 है, जो 100 या इससे ज्यादा मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके खिलाड़ियों में सबसे खराब है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…